टीवी शो दहलीज (Dahleez) फेम त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं अब दर्शकों को उनका बोल्ड लुक भी देखने को मिला. एमएक्स ओरिजिनल (MX Orignal) की वेब सीरीज (Web Series) आश्रम (Aashram) में एक्ट्रेस ने अपने कैरेक्टर को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी. बबिता का कैरेक्टर प्ले कर उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से त्रिधा ने लोगों को खूब प्रभावित किया. त्रिधा (Tridha Choudhury Web Series) ने कुछ वेब सीरीज में काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन दिए हैं. त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury Ott Debut) ने साल 2017 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था.
त्रिधा (Tridha Choudhury First Web Series) की सबसे पहली वेब सीरीज था स्पॉटलाइट. त्रिधा (Tridha Choudhury) ने इस सीरीज में दमदार एक्टिंग की थी. उसके बाद प्रकाश झा (Prakash Jha) ने साल 2020 में अपनी वेब सीरीज आश्रम में उन्हें मौका दिया. त्रिधा (Tridha Choudhury) ने इस सीरीज में जमकर इंटिमेट सीन दिए. आश्रम की बात करें तो वो त्रिधा के करियर में मील का प्थर साबित हुई थी. जिसके बाद उनकी डिमांड खूब बढ़ गई. आश्रम में एक्ट्रेस का बॉबी देओल (Bobby Deol) के संग खूब बोल्ड सीन देखने को मिला जिससे उन्होंने खूब लाइमलाइट बटोरी.
त्रिधा (Tridha Choudhury) ने अपने को-एक्टर संग इंटीमेट होने को लेकर पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए. त्रिधा ने इंटरव्यू में बताया कि बॉबी देओल (Bobby Deol) के संग इंटिमेट सीन देने से पहले वो तकिएये के साथ प्रैक्टिस करती थीं. त्रिधा के लिए इस तरह का सीन करना आसान नहीं था.इस सीरीज के बाद से त्रिधा (Tridha Choudhury Fan Following) के फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें :- टू पीस पहन शॉवर लेते हुए मलाइका अरोड़ा ने दिखाई ग्लैमरस अदाएं, फोटो देख फैंस के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल
ये भी पढ़ें :- सामंथा की शकुंतलम का पहला लुक आया सामने, किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं एक्ट्रेस