कोरोना महामारी के दौरान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तक को सोशल मीडिया यूज़र्स निशाने पर ले चुके हैं. वहीं इस बार एक यूज़र ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) पर कोरोना महामारी के दौरान कुछ मदद न करने और मदद का केवल दिखाना करने का आरोप लगाते हुए ताना मारा तो ट्विंकल खन्ना ने अपने ही अंदाज़ में उनकी बोलती बंद कर दी.


पूर्व आईएएस ऑफिसर ने उठाए हैं सवाल


एक पूर्व आईएएस ऑफिसर ने अपने वैरिफाइड अकाउंट से ट्विंकल खन्ना के पोस्ट पर ट्वीट किया और लिखा कि आपके पति देश के सबसे अमीर कलाकारों में से एक हैं. ऐसे में डोनेशन इकट्ठा करके मदद का दिखावा करने की बजाए, बेहतर होता अगर आप और आपके परिवार ने थोड़ी दयालुता दिखाई होती जैसे ही ये ट्वीट किया गया तो इसे वायरल होते भी देर न लगी. वहीं अब ट्विंकल खन्ना ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया अपने अंदाज़ में देकर ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है.


 






ट्विंकल खन्ना का ये था रिप्लाई


ट्विंकल खन्ना ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने महामारी के दौरान ऑक्सीजन के 100 कॉन्सन्ट्रेटर्स डोनेट करने के साथ साथ और भी कई ज़रियो से मदद की है. ये बात सिर्फ मेरे ये आपके बारे में नहीं बल्कि सभी के लिए है लेकिन ऐसे बुरे दौर में भी हम केवल एक दूसरे को नीचा ही दिखाने की कोशिशों में जुटे हैं. जबकि हमें सभी का साथ देना चाहिए. आपको बता दें कि अक्षय कुमार बीते साल से ही कई माध्यमों के जरिए मदद दे चुके हैं. उन्होंने पिछले साल मार्च में लॉकडाउन घोषित होने के बाद 25 करोड़ रुपए पीएम केअर फंड में डाले थे, हाल ही में उन्होंने गौतम गंभीर फाउंडेशन को 1 करोड़ की मदद दी है. इसके अलावा भी वो लोगों की मदद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः


Nora Fatehi ने किया ‘हाय गर्मी’ पर लावणी डांस, फैंस के दिलों की बढ़ी धड़कनें