लॉकडाउन के कारण टीवी पर पुराने शो हावी हैं. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि नए एपिसोड की अनुपस्थिति के कारण, लगभग हर चैनल ने अपने पुराने शो को फिर से प्रसारित करने का फैसला किया. वहीं, पिछले कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में काफी बदलाव हुए हैं. इसके अलावा, रामानंद सागर की रामायण की समाप्ति के बाद से, 'श्री कृष्ण' अब टीआरपी की सूची में टॉप पर शामिल हो चुका है. वहीं, 21 वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट हमारे हाथ लगी है और इस बार भी दूरदर्शन के इस शो ने जीत हासिल की है. आइए इस हफ्ते के टॉप 5 शो के बारे में जानते हैं.


श्रीकृष्ण
पिछले सप्ताह की तरह, श्री कृष्ण ने एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में जीत हासिल की है. इस हफ्ते भी, यह शो पहले पायदान पर है.


महाभारत
स्टार प्लस के शो में इस बार भी दर्शक बहुत ही जोर शोर से देख रहे हैं. यह शो इस बार 3.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.


विष्णूपुराण
1.8 अंकों के साथ, शो को 21 वें सप्ताह की टीआरपी सूची में तीसरा नंबर मिला.


देवों के देव महादेव
इस शो ने स्पेशल इफेक्ट्स के कारण दर्शकों के दिलों में एक विशेष स्थान पाया. लॉकडाउन के बाद, इस शो को फिर से शुरू किया गया है और इस बार भी लोग इस शो को काफी पसंद कर रहे हैं. इस सप्ताह शो को 1.7 अंक मिले.


बाबा एसा वर ढूंढ़ो
फिर से टेलीकास्ट होने के बाद से, विक्रांत मेसी के शो को फिर से दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. इस शो के कारण जूही असलम को काफी लोकप्रियता मिली. शो इस हफ्ते नंबर 1.5 के साथ पांचवें नंबर पर है.


यहां पढ़ें


पाकिस्तानी एक्टर ने घुटनों पर बैठकर दीपिका को किया इंप्रेस, रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन


लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन ने बढ़ाई थी दाढ़ी, अब नए लुक में शेयर की तस्वीर