जब अफेयर की खबरों पर Anil Kapoor और Madhuri Dixit ने एक-दूसरे के लिए कह दी थी ऐसी बातें
राम लखन, परिंदा, बेटा, खेल, किशन कन्हैया, ज़िंदगी एक जुआ, तेजाब, जमाई राजा, राजकुमार, पुकार, लज्जा और टोटल धमाल जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी खूब जमी. ऐसे में दोनों के अफेयर की खबरें उड़ना आम बात थी. ऐसे में दोनों इस बारे में क्या सोचते थे इसका खुलासा इन्होंने एक इंटरव्यू में किया था.
![जब अफेयर की खबरों पर Anil Kapoor और Madhuri Dixit ने एक-दूसरे के लिए कह दी थी ऐसी बातें true story behind anil kapoor and madhuri dixit's link up rumours जब अफेयर की खबरों पर Anil Kapoor और Madhuri Dixit ने एक-दूसरे के लिए कह दी थी ऐसी बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/24035418/ak.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की ऑन स्क्रीन जोड़ी हमेशा हिट साबित हुई. 80-90 के दशक में इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. दोनों का एक-दूसरे के करियर में महत्वपूर्ण योगदान है क्यों कि इन्होंने साथ में कई एक सी एक फ़िल्में दी हैं. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन माधुरी और अनिल ने एक साथ तकरीबन 18 फिल्मों में काम किया है.
जी हां, राम लखन, परिंदा, बेटा, खेल, किशन कन्हैया, ज़िंदगी एक जुआ , तेजाब, जमाई राजा, राजकुमार, पुकार, लज्जा और टोटल धमाल जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी खूब जमी. ऐसे में दोनों के अफेयर की खबरें उड़ना आम बात थी. ऐसे में दोनों इस बारे में क्या सोचते थे इसका खुलासा इन्होंने एक इंटरव्यू में किया था.
अनिल के साथ अफेयर की अफवाहों पर माधुरी ने कहा था, 'मैंने और अनिल ने कई फिल्मों में साथ काम किया है इसलिए हम एक दूसरे के साथ बहुत कम्फर्टेबल महसूस करते हैं. यहां तक कि मैं उनसे अपने लिंकअप की खबरों पर खूब-हंसी मजाक भी करती हूं. अनिल बहुत इमोशनल इंसान हैं, लेकिन मुझे ऐसा हमसफ़र चाहिए जो कि बहुत कूल नेचर का हो.'
वहीं अनिल कपूर ने कहा था, 'मैं अपनी पत्नी सुनीता के साथ बहुत खुश हूं. मैंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया, जाहिर तौर पर प्यार में पड़ने के बहुत मौके भी आए, लेकिन मैंने सोचा दो पल की खुशी जरूरी है या जिंदगीभर की, बस यही सोचकर मैंने उस दिशा में कभी कदम नहीं उठाए.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)