अब ऐसी दिखती हैं 'तुमसे अच्छा कौन है’ की शर्मिली नैना, लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- ये तो पहले से ज्यादा सुंदर दिखती हैं
फिल्म 'तुमसे अच्छा कौन है' अगर आपने देखी होगी तो आपको शर्मिली नैना यानी आरती छाबरिया जरूर याद होंगी. अब उनके लेटेस्ट लुक को देख फैंस तारीफों की बौछार कर रहे हैं.
![अब ऐसी दिखती हैं 'तुमसे अच्छा कौन है’ की शर्मिली नैना, लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- ये तो पहले से ज्यादा सुंदर दिखती हैं tumse achchha kaun hai naina aka aarti chabria then and now look photo viral अब ऐसी दिखती हैं 'तुमसे अच्छा कौन है’ की शर्मिली नैना, लेटेस्ट फोटो देख फैंस बोले- ये तो पहले से ज्यादा सुंदर दिखती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/ffc42f228be73695a55c4b0a91f2159e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आपने 'तुमसे अच्छा कौन है' (Tumse Achchha Kaun Hai) फिल्म देखी होगी तो आपको आरती छाबरिया जरूर याद होंगी. इस फिल्म में उन्होंने लीड किरदार निभाया था, उनके अपोजिट थे नकुल कपूर और किम शर्मा. फिल्म में उनका भोली भाली लड़की वाला अंदाज सभी को पसंद आया था. मगर फिल्म की वह शर्मिली 'नैना' (Naina) हर अब बेहद ग्लैमरस हो गई हैं.
नैना यानी आरती छाबरिया (Aarti Chabria) ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में काम कर रहे टैक्स कंसल्टेंट विशारद से शादी कर ली थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. हालांकि सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट तस्वीरों में वह काफी खूबसूरत व गजब की ग्लैमरस दिखाई दे रही हैं. फैंस उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बताते चलें कि आरती साल 2002 से लेकर 2010 तक फिल्म इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहीं. उन्होंने 'तुमसे अच्छा कौन है' से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनकी सीधी साधी लड़की वाली एक्टिंग लोगों ने काफी पसंद की थी. फिल्म के गाने सुपरहिट रहे थे. वहीं इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आईं. 'लज्जा', 'आवारा पागल दिवाना', 'राजा भैया', 'पार्टनर', 'हे बेबी' और 'मिलेंगे-मिलेंगे' जैसी फिल्मों मे उनके काम को काफी सराहा गया.
आखिरी बार वह फिल्म 'दस तोला' में नजर आई थीं. उन्होंने कई टीवी शोज में भी हिस्सा लिया. 2011 में आरती रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी देखी गई थीं, जहां उन्होंने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया था. इसके अलावा वह 'झलक दिखला जा' और 'डर सबको लगता है' शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
बहन को रोते हुए गले लगाता ये बच्चा अपनी नई फिल्म में भी बहन की रक्षा करता दिखा, पहचाना क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)