Tunisha Sharma Suicide Case: महाराष्ट्र की वसई अदालत ने शनिवार को टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में आरोपी शीजान खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.  शनिवार को पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद वालीव पुलिस ने 28 वर्षीय अभिनेता को अदालत में पेश किया था. 


शीजान खान को 25 दिसंबर को किया गया था गिरफ्तार
शीजान खान दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा का एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर है. तुनिषा शीजान के साथ ब्रेकअप के बाद अपने टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर 24 दिसंबर को मेकअप रूम में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली थी.  इसके बाद 25 दिसंबर को एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा के आरोप के बाद शीजान खान को  आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.  पुलिस ने इस मामले में अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए हैं.


 






पुलिस ने शुक्रवार को पांच दिन की रिमांड और मांगी थी
वहीं वालिव पुलिस ने शुक्रवार को अदालत से शीजान की पांच दिन की रिमांड की मांग को लेकर आवेदन दायर किया था. अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि शीजान खान का तुनिषा शर्मा के अलावा किसी और लड़की के साथ भी रिलेशनशिप था. तुनिषा शर्मा मौत मामले में हिरासत में लिए जाने के बाद उसने अपने मोबाइल से कई चैट भी डिलीट कर दी थीं. पुलिस ने ये भी कहा था, शीजान जांच में सहयोग नहीं कर रहा था और अपनी "सीक्रेट गर्लफ्रेंड " के साथ चैट के बारे में पूछे जाने पर बार-बार अपने बयान बदल देता था. पुलिस ने बताया कि बरामद कुछ चैट के मुताबिक आरोपी कई और लड़कियों से भी बात करता था. जिसके बाद कोर्ट ने शीजान की एक दिन की रिमांड बढ़ाई थी.


तुनिषा की मां ने शीजान पर लगाए कई और गंभीर आरोप
वहीं दिवंगत एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान पर कई और गंभीर आरोप भी लगाए थे और "हत्या" का शक भी जताया था. वनिता शर्मा ने कहा था, "शीजान उसे कमरे से ले गया, लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं किया. यह एक 'हत्या' भी हो सकती है, यह कैसे पॉसिबल है कि वह शीजान के कमरे में पाई गई थी और वह शीजान ही था जिसने उसे नीचे उतारा, लेकिन एम्बुलेंस या डॉक्टरों को फोन नहीं किया." वनिता शर्मा ने ये भी आरोप लगाया था कि शीजान ने उसे हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर किया.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: शालीन से खफा हुईं टीना, गुस्से में बोली- 'तुमने मुझसे कैमरे के लिए की दोस्ती'