Tunisha Sharma Suicide Case Live: आरोपी शीजान को नहीं मिली राहत, वसई कोर्ट ने रिमांड एक और दिन बढ़ाई
Tunisha Sharma Suicide Case Updates: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब पुलिस को सुसाइड स्पॉट से शीजान का मोबाइल फोन मिला है. पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहें.
LIVE

Background
तुनिषा के परिवार का दावा मामला 'हत्या' का हो सकता है
तुनिषा के परिवार ने आज मीडिया से बात की. इस दौरान परिवार ने दावा किया कि यह एक 'हत्या' भी हो सकती है. तुनिषा के अंकल ने कहा, "हमें पता चला कि 15 मिनट की देरी हो गई थी.”
शीजान के वकील का दावा पुलिस के पास नहीं हैं कोई सबूत
आरोपी शीजान खान के वकील ने एएनआई को बताया, "जांच में, यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस के पास शीजान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, हमें इंतजार करना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि शीजान निर्दोष साबित होगा."
तुनिषा आत्महत्या मामले में शीजान की पुलिस रिमांड एक दिन और बढ़ी
तुनिषा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान की बढ़ाई गई रिमांड आज खत्म हो रही थी जिसके बाद पुलिस उसे वसई कोर्ट ले गई थी. वहीं एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शीजान खान की पुलिस हिरासत एक दिन के लिए और बढ़ा दी गई है.
तुनिषा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान वसई कोर्ट में लाई पुलिस
तुनिषा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान को पुलिस आज फिर वसई कोर्ट में पेश करने के लिए लाई है. इस दौरान शीजान ने अपनी हुडी से अपना चेहरा कवर किया हुआ था और पुलिस उसे बेहद तेजी से कोर्ट के अंदर ले गई.
View this post on Instagram
ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर से पीड़ित थीं तुनिषा
तुनिषा की मां मीडिया से बात करते हुए ये भी बताया कि एक्ट्रेस को ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर था, लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ थीं. उसने चंडीगढ़ में क्रिसमस मनाने के लिए काम से समय निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही 24 दिसंबर को एक्ट्रेस ने शो के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
