तुनिषा, शीजान और सुसाइड: आखिरी के वो 15 मिनट, इस केस की परत दर परत जानिए
बॉलीवुड में सुसाइड को लेकर मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं. तुनिषा केस की गुत्थी सुलझाना आसान नहीं है. केस में रोज नए-नए खुलासे ने सुसाइड को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है.
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की कथित सुसाइड केस के चौथे दिन एक और खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक 'अली बाबा' शो के सेट पर तुनिषा से सबसे आखिरी में शीजान ही मिले थे. तुनिषा से बातचीत के बाद शीजान गुस्से में बाहर निकले थे.
पुलिस अब इस गुस्से की वजह पता लगाने की कोशिश में है. तुनिषा केस में रोज नए-नए खुलासों ने हलचल मचा दी है. इसी बीच शीजान के फैमिली ने भी खुद को पीड़ित बताया है और बाद में इस पर खुलासा करने की बात कही है.
4 दिन से बयानों के इर्द-गिर्द घूम रही मुंबई पुलिस के लिए इस केस की गुत्थी सुलझाना आसान नहीं है. इस स्टोरी में विस्तार से जानते हैं कि अब तक केस में कितने एंगल सामने आए हैं...
(Source- Social Media)
शीजान ने ही उकसाया? आखिरी के 15 मिनट केस की मिस्ट्री बनी
तारीख 24 दिसंबर. समय दोपहर के 3 बजकर 15 मिनट. अली बाबा शो के सेट पर शीजान मेकअप रूम में लंच के लिए बैठा था. उसी वक्त तुनिषा भी मेकअप रूम में पहुंची. शो पर मौजूद लोगों ने बताया कि मेकअप रूम में जाते हुए तुनिषा के चेहरे पर कोई तनाव नहीं था. सेट पर मौजूद स्टाफ से हंसते हुए बात कर रही थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेकअप रूम में शीजान और तुनिषा ने साथ में लंच किया. लंच के कुछ देर बाद शीजान मेकअप रूम से निकलकर एक्टिंग के लिए सेट पर चला गया. वहां मौजूद स्टाफ ने पुलिस को बताया कि रूम से निकलते वक्त शीजान ने गेट गुस्से में बंद किया था.
शीजान के मेकअप रूम से निकलने के कुछ देर बाद ही सबको तुनिषा के सुसाइड की जानकारी लगी. पुलिस आखिरी के 15 मिनट में शीजान और तुनिषा के बीच क्या बातचीत हुई, इसे पता लगाने की कोशिश में है.
(Source- Social Media)
2 खुलासे, जिससे शीजान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं...
1. सबसे आखिरी में तुनिषा से मिले थे शीजान- तुनिषा की शव को शीजान ही अस्पताल लेकर पहुंचा था. वसई अस्पताल के डॉ हनी मित्तल ने मीडिया बताया कि तुनिषा को भर्ती कराया गया, तो उस वक्त शीजान खूब रो रहा था. वो गुहार लगा रहा था कि तुनिषा को किसी भी तरह बचा लिया जाए. पुलिस के मुताबिक सेट पर सबसे आखिरी में तुनिषा से शीजान ही मिले थे.
2. शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का भी खुलासा- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने शीजान के सीक्रेट गर्लफ्रेंड का बताया लगाया है. पुलिस ने शीजान के मोबाइल फोन का सारा डेटा रिट्रीव कर लिया है. पुलिस इस एंगल से भी जांच करेगी कि क्या नई गर्लफ्रेंड उस दिन लड़ाई की वजह तो नहीं थी?
ब्रेकअप क्यों, लगातार बयान बदल रहा है शीजान
मुंबई पुलिस के मुताबिक शीजान और तुनिषा के बीच ब्रेकअप क्यों हुआ? इसको लेकर शीजान लगातार बयान बदल रहा है. शीजान ने पुलिस को अब तक 3 वजहें बताई है.
- मेरे और तुनिषा के बीच उम्र का फासला (एज गैप) ज्यादा था, इसलिए ब्रेकअप कर लिया.
- तुनिषा अलग धर्म की थी. श्रद्धा मर्डर केस के बाद मैंने ब्रेकअप का फैसला लिया.
- ब्रेकअप का फैसला अपने करियर पर फोकस करने के लिए लिया. अभी काम पर ध्यान देना चाहता हैं.
2 दावे, जो सही हुए तो शीजान को राहत मिल सकती है...
तुनिषा की मां ने अलग रहने के लिए कहा- सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को अली बाबा की सेट पर तुनिषा की मां गई थी. तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने इस दौरान शीजान से काफी देर तक बातचीत की थी. बताया जा रहा है कि वनिता ने शीजान को तुनिषा से अलग रहने की हिदायत दी थी.
तुनिषा एंग्जायटी से पीड़ित थी- शीजान ने पुलिस को बताया कि तुनिषा एंग्जायटी से पीड़ित थी. उसने पहले भी सुसाइड करने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त बचा लिया गया था. पुलिस अब इस दावे को लेकर तुनिषा की मां से पूछताछ करेगी.
तो 10 साल की हो सकती है जेल?
मुंबई पुलिस ने शीजान पर तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 306 के मुताबिक अगर ये आरोप साबित हो जाते हैं, तो दोषी को 10 साल की सजा हो सकती है. साथ में आर्थिक दंड भी लगाया जा सकता है.
परतें खुलेगी या मौत बन जाएगा रहस्य?
दिव्य भारती से लेकर सुंशात सिंह राजपूत तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स की मौत अब भी रहस्य बना हुआ है. कई मामलों में शुरुआत में पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन बाद में अदालत में इसे साबित नहीं कर पाई.
सुशांत सिंह की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है, लेकिन अब तक सीबीआई इसका खुलासा नहीं कर पाई है. तुनिषा मामले में भी गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती है.
तुनिषा मामले में इन 3 सबूतों को इकट्ठा करने की चुनौती
1. तुनिषा ने कोई भी सुसाइड नोट्स नहीं छोड़ा है. अभी बयान के आधार पर ही पुलिस कार्रवाई जांच चल रहाी है. पहली चुनौती इस केस को सुसाइड या हत्या साबित करने की है.
2. शीजान पर जो कार्रवाई की गई है, वो तुनिषा की मां की रिपोर्ट के आधार पर. पुलिस को यह साबित करना होगा कि तुनिषा ने शीजान से परेशान होकर ही सुसाइड किया था.
3. तुनिषा के नाक पर भी चोट के निशान बताए जा रहे हैं. ये किस तरह का चोट था और तुनिषा से अंतिम के 15 मिनट में शीजान ने ऐसी क्या बातें की, जिससे उसने सुसाइड कर ली?