KBC 13: सोनी टेलीविजन चैनल (Sony Television Channel) पर प्रसारित होने वाला फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) इस समय दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. यहां हर दिन कंटेस्टेंट्स अपनी किसमत आजमाने आते हैं. हाल ही में केबीसी 13 में असम के एक टीचर तुषार भारद्वाज पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने शानदार अंदाज में खेला और अच्छी खासी रकम भी अपने नाम की. उनकी इस जीत पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई दी. 


तुषार ने इस शो में आकर 25 लाख रुपये अपने नाम किए. वह 50 लाख रुपये के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं दे सके. उन्होंने केबीसी में 80 हजार रुपये के सवाल के लिए अपनी दो लाइफ 'ऑडियंस पोल' और 'फ्लिप द क्वेश्चन' का इस्तेमाल किया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपने ज्ञान से शानदार खेल का प्रदर्शन किया. वह शो क्विट करने तक 25 लाख रुपये जीत चुके थे. 



25 लाख रुपये को जीतने के लिए ली आखिरी लाइफलाइन


तुषार भारद्वाज ने 25 लाख रुपये को जीतने के लिए अपनी आखिरी लाइफलाइन 'आस्क द एक्सपर्ट' का इस्तेमाल किया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे 50 लाख रुपये के लिए सवाल किया, जिसका वह जवाब नहीं दे सके. इसके बाद उन्होंने शो को वहीं छोड़ने का फैसला किया. 50 लाख रुपये के लिए अमिताभ ने तुषार से मशहूर फिल्मकार दादासाहेब फाल्के से जुड़ा सवाल पूछा था. 


जानिए क्या था 50 लाख रुपये के लिए सवाल 


अमिताभ बच्चन ने तुषार भरद्वाज से 50 लाख रुपये के लिए सवाल पूछा, 'दादासाहेब फाल्के ने किस फिल्म में पहली बार दुर्गाबाई कामत से अभिनय करवाया था, जिससे वह भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री बन गईं?'


इस सवाल के 4 ऑप्शन थे:-


A) सत्यवान सावित्री


B) मोहिनी भस्मासुर


C) लंका दहन


D) गंगावतरण


इस सवाल का सही जवाब था ऑप्शन- B


ये भी पढ़ें :-


Ayushmann Khurrana ने कोरोना महामारी के दौरान पूरी की 'अनेक', 'चंडीगढ़ करे आशिकी' और 'डॉक्टर जी' की शूटिंग


एक्टर Rajat Bedi की कार की चपेट में आए व्यक्ति की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला