उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 'मिर्जापुर' वेब सीरीज पर दर्ज मामले की जांच करने पहुंची मिर्जापुर पुलिस की मुंबई पुलिस कर्मियों से नोकझोंक हो गई. ये पूरा विवाद तब हुआ जब मिर्जापुर पुलिस अभिनेता फरहान अख्तर के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी.


दरअसल, नियमों के मुताबिक किसी दूसरे राज्य से आई हुई पुलिस को मुंबई में किसी भी केस की जांच के लिए मुंबई पुलिस के नोडल ऑफिसर (क्राइम ब्रांच DCP) की इजाजत हासिल करनी होती है. मिर्जापुर पुलिस पिछले 2 दिनों से क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान के दफ्तर के चक्कर लगा रही है, लेकिन डीसीपी अकबर पठान के उपलब्ध नहीं होने से मिर्जापुर पुलिस को जांच की इजाजत नहीं मिल रही है.


गुरुवार सुबह भी मिर्जापुर पुलिस अंधेरी स्थित क्राइम ब्रांच डीसीपी के दफ्तर पहुंची थी, लेकिन मुंबई पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला. इसके बाद मिर्जापुर पुलिस अंधेरी से निकलकर खार इलाके में गई और फरहान अख्तर से पूछताछ करने पहुंच गई.


मुंबई पुलिस को तत्काल इसकी भनक लग गई, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय खार पुलिस स्टेशन को दी गई. खार पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी फरहान अख्तर के घर पहुंचे और उनके घर के दरवाजे पर यूपी पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. मुंबई पुलिस के पुलिसकर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का पालन करते हुए उचित इजाजत लेकर आएं और फिर पूछताछ करें. इस हंगामे और नोकझोंक के बाद मिर्जापुर पुलिस फरहान अख्तर के घर से बाहर निकली.


बता दें कि मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर हुए विवाद और यूपी में दर्ज हुए केस को लेकर यूपी पुलिस मुंबई पहुंची है. मिर्जापुर में एक अरविंद चतुर्वेदी नाम के शिकायतकर्ता ने FIR कराया है. यह मामला कोतवाली देहात पुलिस स्टेशन में दर्ज है. 17 जनवरी को मामला दर्ज हुआ. वेबसीरीज़ पर मिर्जापुर की छवि, एक विशेष जाती को भावना भड़काने और ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है.


गुरुवार सुबह एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए मिर्जापुर पुलिस टीम के SHO बी.ए. चौरसिया ने बताया कि 'मिर्जापुर' वेब सीरीज पर कोतवाली थाना में FIR दर्ज है. मुंबई पुलिस से इजाजत लेने के लिए नोडल अधिकारी (DCP क्राइम ब्रांच) आए हैं. इजाजत मिलने के बाद जांच शुरू होगी. इस मामले में रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर , भौमिक और अमेजन प्राइम के खिलाफ मामला दर्ज है.

यह भी पढ़ें-
जानिए एक एपिसोड के कितने लाख लेते हैं कपिल शर्मा? करोड़ों में है Monthly इनकम
VIRAL- सोनू सूद ने खोली टेलर की दुकान, 'कटप्पा' बोले- भाई, एक निकर सिल दो
कम खर्च में आप भी पा सकते हैं सारा जैसा GYM लुक, जानिए Mini Shorts की कीमत
इतने करोड़ के आलीशान घर में रहेंगी अनुष्का-विराट की बेटी Anvi, देखें INSIDE तस्वीरें