'इश्कबाज़' फेम अंकित सिवाच ने सुनाया मॉडलिंग की दुनिया का खौफनाक सच, की गई थी ऐसी डिमांड!
साल 2017 में सीरियल 'रिश्तों के चक्रव्यू' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अंकित सिवाच ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
!['इश्कबाज़' फेम अंकित सिवाच ने सुनाया मॉडलिंग की दुनिया का खौफनाक सच, की गई थी ऐसी डिमांड! TV Actor Ankit Siwach Reveals about His casting Couch says they asked photos without clothes 'इश्कबाज़' फेम अंकित सिवाच ने सुनाया मॉडलिंग की दुनिया का खौफनाक सच, की गई थी ऐसी डिमांड!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/129631013dc4f15a622f3480babc791d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2017 में सीरियल 'रिश्तों के चक्रव्यू' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अंकित सिवाच ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. इतना ही नहीं अंकित ने मॉडलिंग की दुनिया से जुड़ा एक ऐसा सच बताया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अंकित ने बताया. 'मैंने चार महीने में मॉडलिंग छोड़ दी जब मैंने देखा कि ये दुनिया क्या है। मुझे अपने दिमाग का इस्तेमाल करने की इजाज़त नहीं थी. मुझे बोलने की इजाज़त नहीं थी. मैं सिर्फ एक अच्छा दिखने वाला लड़का था जो कपड़े पहनता था और फोटो खिंचवाता था.'
आगे अंकित ने बताया, 'मैं हमेशा सोचता था कि हर कोई अच्छा इंसान होता है. लेकिन यही आपकी कमजोरी बन जाती है और कोई भी आपका फायदा उठा सकता है. फिर आपको लगता है कि हर कोई खराब है और उन्हें अनदेखा कर सकते हैं, लेकिन वो राक्षस सिर्फ आपको चबाते हैं और आपको बाहर निकाल देते हैं. मैंने मॉडलिंग के दौरान इसका सामना किया है. ऐसे कई उदाहरण थे जब मुझे बिना कपड़ों के तस्वीरें भेजने के लिए कहा गया. मुझे उन पार्टियों में आने के लिए कहा गया जो काम से संबंधित नहीं थीं. यह लगभग उत्पीड़न जैसा था क्योंकि मैं इसके लिए तैयार नहीं था'.
'बहुत बार ऐसा हुआ है जब मैंने इन स्थितियों की वजह से हार मानने का सोच. मैं इसे अपना सब कुछ दे रहा था. जब आप ऐसे लोगों को देखते हैं जो गिद्धों की तरह खड़े होते हैं वो आपको खा जाना चाहते हैं तो आप टूट जाते हैं, आप सब कुछ छोड़कर वापस जाना चाहते हैं. मैं बहुत सारे मानसिक मुद्दों (इस वजह से) से गुज़रा हूं, मैं टूट गया. मैंने कॉरपोरेट में भी काम किया है और मुझे लगता है कि यह उन लोगों के लिए मानवीय स्वभाव होता है जो दूसरों का शोषण करने की शक्ति रखते हैं. ये हर इंडस्ट्री में होता है. आप उनसे बच नहीं सकते, आपको उनसे मिलना ही होगा. मुझे कई अभिनेताओं के उदाहरण दिए गए हैं कि ' जैसे आपको लगता है कि आप समझौता किए बिना बड़े बन सकते हो? कोई किसी को मजबूर नहीं करता है.'
View this post on Instagram
Ranbir-Alia Wedding: गेस्ट लिस्ट से मैन्यू लिस्ट तक...यहां पढ़ें रणबीर-आलिया की शादी की पूरी डिटेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)