टीवी एक्टर अनुज सक्सेना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने अनुज को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. अनुज पर निवेशकों के पैसे हड़पने का आरोप है और ये मामला कोई नया नहीं है बल्कि करीब 9 साल पहले का है. हालांकि अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को एकटर ने सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि जब यह घोटाला हुआ तब उनके पास कंपनी में कोई पद नहीं था.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि कंपनी ने निवेश करने पर मोटा रिटर्न देने का वायदा किया था. इसी तर्ज पर 2012 में कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी में निवेश कर दी थी, लेकिन जब मैच्युरिटी होने के बाद निवेश 2015 में अपना पैसा लेने पहुंचे तो कंपनी इससे मुकर गई. इस मामले में अनुज सक्सेना ने निवेशकों का बाकायदा एक लिखित गारंटी तक भी दी थी, जिसे आधार बनाकर ये पूरी कार्रवाई की जा रही है. 


कोर्ट में क्या बोले अनुज सक्सेना


अनुज सक्सेना ने इस पूरे मामले से खुद अलग करते हुए कहा है कि वह तो 2015 में कंपनी में पद पर आए थे. इससे पहले हुए लेनदेन के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. अनुज की कंपनी एल्डर फार्मास्युटिकल्स की स्कीम पर विश्वास करके करीब 24000 निवेशकों ने पैसे निवेश किए थे और इससे करीब 175 करोड़ रुपए जमा भी हुए थे. हालांकि अब उन निवेशकों के पैसे का कुछ अता-पता नहीं है.


हालांकि इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस अनुज सक्सेना से हर तरीके से पूछताछ कर रही है. एक्टर ने अपने बचाव में कहा कि उनकी एक कंपनी इस मुश्किल समय में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद भी कर रही है क्योंकि वह कंपनी मास्क और सैनिटाइजर बनाती है. फिलहाल अनुज को गिरफ्तार कर लिया गया है. करियर की बात करें तो अनुज सक्सेना को कई हिट टीवी शोज़ में देखा गया था.


ये भी पढ़ें-


व्हाइट लहंगे में श्वेता तिवारी ने शेयर की ये बोल्ड तस्वीरें, फैन्स ने पूछा फिटनेस का राज


Elena Fernandes Photos: एलेना फर्नांडीज की ये 5 हॉट तस्वीरें हो रही हैं वायरल, लोगों ने पूछा फिटनेस का राज