करणवीर बोहरा की सरकार से लोगों की मदद करने की अपील, बोले- हमारे पास जरूरी चीजें क्यों नहीं हैं
एक्टर करणवीर बोहरा ने देश के हालात पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने सरकार से लोगों को जरूरी चीजें मुहैया करवाने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए पैरेंट्स की तरह होती है.
![करणवीर बोहरा की सरकार से लोगों की मदद करने की अपील, बोले- हमारे पास जरूरी चीजें क्यों नहीं हैं tv actor Karanvir Bohra appealed to government to provide basic rights during coronavirus time करणवीर बोहरा की सरकार से लोगों की मदद करने की अपील, बोले- हमारे पास जरूरी चीजें क्यों नहीं हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/08/c3b45edcffdb127a063e844d05c9f440_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों के लिए कई जरूरी चीजों की भी किल्लत हो गई हैं. कई अस्पतालों में लोगों को ऑक्सीजन भी पूरी तरह नहीं मिल पा रही है. टीवी एक्टर करणवीर बोहरा भी अब इस मामले में सामने आ गए हैं. उन्होंने भारत सरकार से इस मामले में मदद करने की अपील की है. करणवीर ने वीडियो शेयर कर सरकार से बुनियादी जरूरतें जैसे कि स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित मुहैया कराने की अपील की है.
एक्टर ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि लोग बहुत असहाय महसूस कर रहे हैं. ये उनके साथ भी हुआ क्योंकि उनके रिश्तेदार कनाडा में रहते हैं और उन्होंने वहां लोगों को मिल रही सहायता के बारे में एक्टर को बताया था. करणवीर ने कहा कि सरकार लोगों के लिए पैरेंट्स की तरह होती हैं जिन्हें इन बुनियादी और महत्वपूर्ण सेवाओं को प्रदान करने पर काम करना चाहिए.
View this post on Instagram
नागिन फेम करणवीर ने उदाहरण दिया कि जरूरत के समय जैसे बच्चे स्कूल और कॉलेज के दिनों में पैरेंट्स से डिमांड करते हैं वैसे ही भारत सरकार भी हमारी पैरेंट्स है जो सबकी इच्छाएं पूरी कर सकती है. उन्होंने आगे सरकार से ऐसे उपाय करने का अनुरोध किया जिससे कोई भी भारतीय नागरिक ऐसा न हो, जिसमें उसे स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा एक मूल अधिकार के रूप में मिले.
उन्होंने कहा कि वह गर्व से कहना चाहते हैं कि यहां तक कि उनके और उनके भारत के नागरिकों के पास भी ये अधिकार हों, जब भी वह अगली बार इस तरह की चर्चा का हिस्सा बनें. करणवीर ने कहा, 'मुझे ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगता जब कोई हमें थर्ड वर्ल्ड कंट्री कहता है. हमारे पास जरूरी चीजें क्यों नहीं हैं. हम सुपरपावर होने की बात करते हैं, लेकिन इस मुश्किल समय में क्या कोई 'सुपर' या 'पावर' महसूस कर रहा होगा.'
ये भी पढ़ें-
Nora Fatehi के स्टाइल को सुपर से ऊपर बनाते हैं ये खूबसूरत हैंडबैग, यकीन न हो तो देख लें तस्वीरें
The Kapil Sharma Show: मिलिए शो के फेमस कलाकारों के रीयल लाइफ पार्टनर से
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)