टेलीविजन अभिनेता समीर शर्मा ने मुंबई में अपने घर पर सुसाइड कर लिया. वह 44 वर्ष के थे. बुधवार की रात मलाड पश्चिम में अहिंसा मार्ग स्थित अपने घर की रसोई की छत से वे लटके पाए गए. उनके निधन के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. फैन्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक उन्हें याद करके सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.


फिल्म 'हसी तो फंसी' में समीर शर्मा के साथ काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ''वाकई दुखद और दुर्भाग्यशाली है.''



वहीं, वरुण धवन ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिए अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. बॉलीवुड एक्ट्रेस मुगधा गोडसे ने समीर शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को सांत्वना दीं. पूर्व 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रह चुके एक्टर प्रीतम सिंह ने भी समीर शर्मा की खुदकुशी पर दुख जताया.





एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा ने लिखा, ''आप अपने एक दोस्त के साथ पार्टी के लिए घर आए थे. आप मिलनसार थे, तुरंत पसंद आने वाले और इस इतनी गर्मजोशी से मिले. हमने मेरी बहन के बारे में बात की क्योंकि आपने उसके साथ एक टीवी शो में काम किया था और फिर मैं आपसे कभी नहीं मिली. हालांकि अक्सर आपके बारे में पूछती थी. मैं निशब्द हूं.''





रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने इसी साल फरवरी में मलाड का यह अपार्टमेंट किराए पर लिया था. बुधवार की रात को रसोई की छत से लटकते हुए उनको सबसे पहले चौकीदार ने देखा और तुरंत उनके पड़ोसियों को इसकी सूचना दी थी. शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को शक है कि अभिनेता की मौत दो दिन पहले हुई थी.


बता दें कि समीर शर्मा टेलीविजन पर एक लोकप्रिय चेहरा थे. उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'वो रहने वाली महलों की' समेत कई धारावाहिकों में अभिनय किया है. वह आखिरी बार 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो में शौर्य माहेश्वरी की भूमिका में नजर आए थे.


ये भी पढ़ें:


मुंबई में एक और अभिनेता ने की खुदकुशी, 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' जैसे सीरियल में काम कर चुके थे समीर


क्या था सुशांत सिंह का सूरज पंचोली के साथ झगड़ा, सामने आया दोनों के रिश्ते का सच