समीर शर्मा की मौत पर उनके दोस्त अविनाश का खुलासा, कहा पैसे और काम की नहीं थी कमी
हाल ही में टीवी के मशहूर एक्टर समीर शर्मा के निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. समीर शर्मा का शव उनके मुंबई स्थित घर में पाया गया. उनके निधन के बाद से ना सिर्फ टीवी इंडस्ट्री वाले बल्कि उनके परिवार वाले भी हैरानी में हैं
![समीर शर्मा की मौत पर उनके दोस्त अविनाश का खुलासा, कहा पैसे और काम की नहीं थी कमी TV Actor Samir Sharma close Friend Avinash Sachdev says he was a fighter not someone who would give up समीर शर्मा की मौत पर उनके दोस्त अविनाश का खुलासा, कहा पैसे और काम की नहीं थी कमी](https://www.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/unnamed-file.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हाल ही में टीवी के मशहूर एक्टर समीर शर्मा के निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है. समीर शर्मा का शव उनके मुंबई स्थित घर में पाया गया. उनके निधन के बाद से ना सिर्फ टीवी इंडस्ट्री वाले बल्कि उनके परिवार वाले भी हैरानी में हैं, क्योंकि किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि एक्टर की मौत कैसे हुई. वहीं समीर शर्मा के करीबी दोस्त अविनाश सचदेव जो उनके साथ टीवी सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर' में भी काम करते थे, समीर की मौत से वो भी सदमे में हैं.
हाल ही में अविनाश ने मीडिया से बात करते हुए समीर शर्मा के बारे में बहुत सी बातें की हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि 'वो और समीर साल 2013 से एक-दूसरे के दोस्त हैं. जब भी वो समीर से बात करते थे तो उन्हें ऐसा कभी नहीं लगता था कि उन्हें डिप्रेशन की परेशानी है. समीर हमेशा कविताओं और अपने काम के बारे में बातें करते थे.' इसके अलावा अविनाश सचदेव ने समीर के बारे में आगे बात करते हुए कहा- 'समीर से मेरी आखिरी बात 22 जुलाई को हुई थी. वो मलाड में अपने घर पर अकेले रहते थे. उसके पास ना तो काम की कमी थी ना ही पैसे की. वो अपनी जिंदगी को लेकर काफी खुश थे. समीर मुझसे जल्द से जल्द मिलकर पार्टी करना चाहते थे'.
खबरों की मानें तो समीर शर्मा बुधवार रात अपने घर में मृत अवस्था में पाए गए. रात को ड्यूटी पर तैनात उनकी बिल्डिंग के वॉचमैन ने समीर की लटकी हुई बॉडी देखी और सोसाइटी के लोगों को बताया, जिसके बाद समीर की बॉडी को ऐक्सिडेंटल डेथ का केस बताकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)