(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sameer Sharma ने आखिरी बार शेयर किए थे ये वीडियोज, सड़कों पर फूड का लुत्फ उठाते आए थे नजर
टेलीविजन एक्टर समीर शर्मा ने मुंबई में अपने घर पर सुसाइड कर लिया. वह 44 वर्ष के थे. समीर शर्मा ने आखिरी वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 जुलाई को शेयर किए थे.
मुंबई: टीवी अभिनेता समीर शर्मा के आकस्मिक निधन से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री को झटका लगा है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने अभिनेता की मौत पर दुख व्यक्त किया. समीर टीवी इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय चेहरा थे. उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'लेफ्ट राइट लेफ्ट', 'वो रहने वाली महलों की' समेत कई सीरियल्स में काम किया. वह आखिरी बार 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो में शौर्य माहेश्वरी की भूमिका में नजर आए थे. समीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ साझा करते रहते थे. अब उनके निधन के बाद उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैन्स द्वारा काफी देखा जा रहा है.
अभिनेता ने आखिरी दो वीडियो 10 जुलाई को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे, जिसमें वह फूड ब्लागिंग करते नजर आए थे. अपने आखिरी वीडियोज में समीर शर्मा लोकल फूड को एंजॉय करते नरर आए थे. उनके इस वीडियो पर कमेंट कर फैन्स ने उन्हें कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपना ध्यान रखने के लिए कहा था.
समीर शर्मा दूसरे वीडियो में मु्ंबई के ट्रेफिक के बीच फंसे नजर आए थे. उन्होंने वीडियो में बताया था कि वो पिछले 5 मिनट से जेबरा क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन लगातार गाड़ियों की आवाजाही और भारती ट्रैफिक की वजह से वह सड़क पार नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें ट्रैफिक के चलते अपने सही स्थान पर पहुंचने के लिए 20 मिनट लग गए थे.View this post on Instagram
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने इसी साल फरवरी में मलाड का यह अपार्टमेंट किराए पर लिया था. बुधवार की रात को रसोई की छत से लटकते हुए उनको सबसे पहले चौकीदार ने देखा और तुरंत उनके पड़ोसियों को इसकी सूचना दी थी. शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को शक है कि अभिनेता की मौत दो दिन पहले हुई थी.
ये भी पढ़ें: