टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल एक पोस्ट शेयर करे अपने फैंस और दोस्तों से ब्रैस्ट कैंसर को लेकर बातें शेयर कीं और बताया कि वह इससे कैसे लड़ रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बताया कि उन्हें  इस बीमारी के बारे में कैसे पता चला. साथ ही एक्ट्रेस अपने दोस्तों और फैंस को इस सपोर्ट के लिए शुक्रियाअदा भी किया.


छवि ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैंने कल से बहुत सारे आंसू बहाए हैं. लेकिन केवल खुशी के आंसू. मुझे पिछले 24 घंटों में हजारों संदेश और शुभकामनाएं मिली हैं, और उनमें से हर एक ने स्ट्रॉन्ग, सुपरवुमन, इंस्पिरेशन, फाइटर, और ऐसे कई खूबसूरत शब्दों से मेरा हौसला बढ़ाया है'. छवि ने आगे कहा 'मुझे विभिन्न धर्मों के संदेश भी मिले, जहां लोग नमाज़ के दौरान, भोलेनाथ, गुरुजी से मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मैं समर्थकों से इस तरह के प्यार को पाकर बहुत खुश हूं. आप में से कई लोग ये न्यूज़ पढ़कर रोए भी होंगे'


एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें कैसे अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला. छवि ने लिखा, 'लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे इसके बारे में कैसे पता चला. मैंने इसका सही समय पर पता लगा लिया, इसके लिए मैं धन्य महसूस करती हूं. जिम करने के दौरान मेरे ब्रेस्ट में मामूली चोट लग गई थी. जिसे दिखाने मैं डॉक्टर के पास गई, जहां डॉक्टर ने मेरे ब्रेस्ट में गांठ का पता लगाया. इसकी आगे जांच की. बायोप्सी किया जो पॉजिटिव आया. मुझे लगता है कि मेरी जिमिंग ने सचमुच मेरी जान बचा ली. कैंसर के बाद पेशेंट को अनिवार्य रूप से 6 महीने तक पीईटी स्कैन कराने होते हैं.'


अभिनेत्री ने बॉडी चेकअप और कोई भी गांठ पाए जाने पर हमेशा ध्यान देने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा 'ब्रैस्ट कैंसर से अपनी जिंदगी को बचाने के लिए, रेगुलर चेकअप करवाएं और अगर आपको कोई गांठ मिल जाए तो उसे नजरअंदाज ना करें. जल्दी पता लगाना ही एकमात्र सफल  इलाज का तरीका है. कैंसर न केवल रोगी के लिए बल्कि उनके आस-पास के सभी लोगों के लिए एक लड़ाई है. कम से कम आप संवेदनशील हो सकते हैं. सभी कैंसर यात्राएं समान नहीं होती हैं, तो तुलना करने की आवश्यकता क्यों है? और अंत में आपके साथ कुछ भी हो सकता है. मैं जैसी भी हूं. मैं भी बेहद खुशकिस्मत हूं कि मेरे सोशल मीडिया  पर संवेदनशील लोग हैं. आप लोग मुझे अपने संदेशों और इच्छाओं और अनुभवों के साथ ताकत देते हैं. इसके लिए धन्यवाद.'






बच्चे के जन्म के बाद काम पर वापसी को लेकर ट्रोल हो रहीं भारती सिंह बोलीं- बच्चे के लिए मिल्क पंप करके आती हूं