Hina Khan Unknow Facts: छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली हिना खान (Hina Khan) किसी पहचान की मोहताज नहीं है. जैसे-जैसे वक्त बढ़ रहा है हिना की पॉपुलैरिटी औऱ भी ज्यादा बढ़ती ही जा रही है. आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं हिना खान से जुड़े कुछ अनसुने पहलू...


श्रीनगर में 2 अक्टूबर 1987 में हिना खान (Hina Khan Birth) का जन्म हुआ था. पहले तो हिना खान एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहती थीं. गुरुग्राम के एक कॉलेज से हिना खान ने एमबीए की पढ़ाई की, लेकिन उनका मन जर्नलिस्ट बनने का था. हमेशा से ही हिना खान के मन में ऐसी इच्छा थी कि वो जर्नलिस्ट बनें. उसके बाद हिना के मन में एयर होस्टेस बनने का भी ख्याल आया.


हालांकि कहते हैं ना होता वही है जो किस्मत में लिखा होता है. ऐसा ही कुछ हिना के साथ हुआ और वो एक्ट्रेस बन गईं. इतना ही नहीं बल्कि बहुत से लोग ये भी जानते हैं कि हिना खान एक अच्छी सिंगर भी हैं. ऐसे में हिना सिंगिंग में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. बता दें इंडियन आइडल के टॉप 30 कंटेस्टेंट्स में भी हिना खान शामिल हुई थीं, लेकिन आगे का सफर वो तय नहीं कर पाईं. ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा की भूमिका निभाकर हिना खान घर-घर में पॉपुलर हो गईं. इस शो में एक्ट्रेस ने करीब 8 साल तक काम किया.






ये भी पढ़ें:- Johnny Lever का चॉल में बेहद गरीबी में कटा था बचपन, तंगहाली से बचन के लिए कभी बेचते थे पेन


उसके बाद हिना (Hina) ने इस शो को छोड़ संस्कारी बहू वाली इमेज को तोड़ने की कोशिश की. सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में हिना खान नजर आईं, इस शो में वो विनर ना बन सकी हों लेकिन फर्स्टरनरअप रहकर भी उन्होंने सबका दिल जीत लिया. उसके बाद हिना को कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagi Kay 2) शो में कोमोलिका के कैरेक्टर में देखा गया. हालांकि वो काफी कम समय इस शो में नजर आईं. नागिन 5 (Naagin 5) में हिना को नागेश्वरी की भूमिका में भी देखा गया था. उसके बाद हिना ने हैक्ड से फिल्मों में डेब्यू किया.


ये भी पढ़ें:- 20 साल बाद टीवी पर लौटा Kasautii Zindagii Kay शो, दिल जीतने आई प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी