Juhi Parmar Cute Video With Daughter Samairra: टीवी शो ‘कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन’ (Kumkum – Ek Pyara Sa Bandhan) से घर-घर पहचान हासिल करने वाली एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) लंबे समय से पर्दे से दूर हैं. लेकिन आज भी कई लोग उन्हें इस शो के जरिए ही जानते है. इसके बाद भी जूही कई शो में नजर आईं. लेकिन कुमकुम-एक प्यारा सा बंधन से जूही को खूब पहचान मिली. जूही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के बीच हमेशा ही फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में जूही ने बेटी समायरा (Samairra) के साथ एक वीडियो शेयर की है.


जूही जोकि फिलहाल सिंगर पैरेंट हैं और बेटी समायरा की जिम्मेदारी अकेली ही अच्छे से निभा रही हैं. जूही अक्सर बेटी के साथ फोटो-वीडियो शेयर करती हैं. इस बीच जूही ने बेटी समायरा के साथ एक प्यारी वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बेटी के साथ एक ट्रेंडिग गाने पर इंस्टा रील बनाई है और इस दौरान मां-बेटी खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए जूही ने सिंगल पैरेंटिंग पर पोस्ट लिखा है.


बेटी की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी


जूही ने पोस्ट में लिखा- "सिंगल पेरेंटिंग याद रखें. शायद कम हाथ, लेकिन मेरे हाथ कई गुना बढ़ जाते हैं, क्योंकि मेरी जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है. लेकिन मैं किसी भी सिंगल पैरेंट की तरह बेटी की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी. इसलिए स्वीकार करें और अपने निर्णय को दूर रखें."


बता दें कि एक्ट्रेस जूही ने 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) के साथ शादी की. शादी के कुछ साल बाद दोनों के जीवन नें अनबन शुरू हो गया और 9 साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला लिया. 2018 में जूही और सचिन ने तलाक ले लिया. जूही और सचिन की 9 साल की बेटी है, जिसका नाम समायरा है. तलाक के बाद कोर्ट ने समायरा की कस्टडी जूही को दी.


ये भी पढ़ें- क्या Khatron Ke Khiladi में नहीं होगी Shivangi Joshi की एंट्री? एक्ट्रेस के पोस्ट को देख फैंस लगा रहे ये कयास