Kamya Punjabi Reaction: Aryan Khan के सपोर्ट में उतरीं काम्या पंजाबी, SRK के बेटे की जमानत खारिज होने पर एक्ट्रेस ट्वीट कर बोलीं- ये हैरेसमेंट है
Kamya Punjabi Reaction: आर्यन खान की जमानत को NDPS कोर्ट ने खारिज कर दी. जिसके बाद तमाम सेलेब्स शाहरुख खान के बेटे के सपोर्ट में उतर गए. इस लिस्ट में Kamya Punjabi का नाम भी शामिल हो गया है.
![Kamya Punjabi Reaction: Aryan Khan के सपोर्ट में उतरीं काम्या पंजाबी, SRK के बेटे की जमानत खारिज होने पर एक्ट्रेस ट्वीट कर बोलीं- ये हैरेसमेंट है TV Actress Kamya Punjabi tweeted after Shahrukh Khan Son Aryan Khan bail plea was rejected this is Harassment Kamya Punjabi Reaction: Aryan Khan के सपोर्ट में उतरीं काम्या पंजाबी, SRK के बेटे की जमानत खारिज होने पर एक्ट्रेस ट्वीट कर बोलीं- ये हैरेसमेंट है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/babf4eabd2c3bc16ea925203a2a5b56f_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamya Punjabi Reaction On Aryan Khan Bail: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका को एक बार फिर से खारिज कर दी गई है. आर्यन की जमानत खारिज होने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर सेलेब्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक नया नाम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) का भी जुड़ गया है. काम्या पंजाबी ने ट्वीट कर लिखा है, आर्यन खान का हैरेसमेंट हो रहा है जो एकतरफा राय है.
दरअसल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले 13 दिनों से क्रूज ड्रग्स केस मामले में आर्थर रोड जेल में बंद हैं. काम्या पंजाबी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और किसी भी मुद्दे पर अपने विचार को बेबाकी से रखती हैं. हालांकि इस वजह से कई बार काम्या का ट्रोल होना पड़ता है लेकिन एक्ट्रेस ट्रोल्स को भी बखूबी जवाब देना जानती हैं. हाल ही में काम्या ने आर्यन खान को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है और उनकी बेल रिजेक्शन पर रिएक्शन देते हुए न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
अपने ट्वीट में काम्या पंजाबी ने लिखा है, क्या हो चुका है हमारी न्यायपालिका प्रणाली को? हमारी न्यायपालिका पर आम जनता को भरोसा है क्योंकि वह एक तटस्थ निकाय हैं. ऐसे में उन्हें बिल्कुल भी पक्षपात नहीं करना चाहिए. ये एक तरह का हैरेसमेंट और सिर्फ एकतरफा राय ही है. कई और तरीकों से भी पूछताछ किया जा सकता है, जैसे हाउस अरेस्ट वगैरा. जेल में क्यों रखा गया है? #आर्यन.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी को NDPS कोर्ट ने खारिज कर दी. आर्यन के वकील ने उसके बाद हाई कोर्ट का रुख कर लिया. शाहरुख खान के बेटे की जमानत पर आज सुनवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)