निया शर्मा ने खरीदी एक करोड़ की कार, तस्वीर शेयर कर लिखी इमोशनल करने वाली बात
निया ने अपनी कार की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि आप खुशिया नहीं खरीद सकते लेकिन कार खरीद सकते हैं और दोनों एक जैसा ही है.
अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री निया शर्मा ने नए साल में अपनी नई कार खरीदी है. अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. निया ने अपनी कार की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि आप खुशिया नहीं खरीद सकते लेकिन कार खरीद सकते हैं और दोनों एक जैसा ही है.
निया ने Volvo XC90 खरीदी है जिसकी कीमत करीब एक करोड़ है. निया ने जो वीडियो पोस्ट की है उसमें वो कार से कवर हटाती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
उनके दोस्त और करीबी उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे हैं. कार खरीदने के बाद निया अपने दोस्तों को राइड पर भी ले गईं. इसमें एक्टर रवि दूबे भी नज़र आ रहे हैं. इसकी वीडियो देखने को मिली है.
NiVi met Arjun ????????????✨ Ride in Nia’s new carrrr Congratulations @Theniasharma ✨#RaviDubey #NiaSharma #NiVi #SidNi pic.twitter.com/KMb7AfjeZI
— Team Joker ???? (@kainaaaatch) January 14, 2021
अभिनेत्री के लिए नया साल बहुत ही अच्छा रहा है. नए साल में निया ने अपना घर भी खरीदा है. इसके लिए भी लगातार लोग बधाई दे रहे हैं कि पहले अपने लिए नया घर खरीदा और अब अपनी गाड़ी. कुछ दिनों पहले नए घर की झलक दिखाते हुए निया ने ये तस्वीरें पोस्ट की थीं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि सितंबर 1990 में जन्मी निया शर्मा की उम्र तीस साल है. उन्हें सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से पॉपुलैरिटी मिली. उसके बाद इस एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद वो 'जमाई राजा' में नज़र आईं. फिर 'इश्क में मर जावां' और फिर 'नागिन'. हर सीरियल में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं.
यह भी पढ़ें-
सोनम कपूर-आनंद आहूजा हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान KBC 12: 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं सही उत्तर वीं क्लास में पहली बार प्यार में पड़ी थीं कियारा आडवाणी, ब्वॉयफ्रेंड से बात करते हुए मम्मी ने पकड़ा Kaun Banega Crorepati 12 में Anuj Kumar ने 50 लाख के सवाल पर शो को किया क्विट