टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ गोपी बहु के किरदार के लिए इन एक्ट्रेस को किया गया अप्रोच
साथ निभाना साथिया-2 अपने नए किरदारों और कहानी में बदलाव के साथ ऑनएयर होते ही टीआरपी लिस्ट में बड़ा धमाका कर सकता है.
![टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ गोपी बहु के किरदार के लिए इन एक्ट्रेस को किया गया अप्रोच TV actress Saath Nibhana Saathiya 2 was approached for the role of Gopi Bahu टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ गोपी बहु के किरदार के लिए इन एक्ट्रेस को किया गया अप्रोच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/09041533/sath-nibhana-sathiya-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपरहिट टीवी शो साथ निभाना साथिया एक बार फिर अपने नए सीजन को लेकर चर्चा में है. स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो साथ निभाना साथिया साल 2017 में ही ऑफ एयर हो गया. इतने समय के बाद अब सोशल मीडिया पर फिर से ये सास-बहू ड्रामा शो अपने सीजन-2 के लिए सुर्खियां बटोर रहा है.
फैन्स अभी भी साथ निभाना साथिया देखना चाहते हैं. टीवी शो के निर्माताओं ने साथ निभाना साथिया 2 की घोषणा की है. साथ निभाना साथिया के सीजन 2 में कई नए बदलाव देखने को मिलने वाले हैं जिसकी वजह से यह शो टीआरपी लिस्ट में धमाका कर सकता है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, शो का पहला प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है. जिसमें पसंदीदा किरदार गोपी बहु उर्फ देवोलीना ने एक नए किरदार गहना को इंट्रोड्यूस करवाया है. इस किरदार को निभाने के लिए तीन टेलीविजन एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं जिनमें अदिति भाटिया, नीति टेलर और कांची सिंह शामिल हैं.
बिग बॉस 13 में लड़ते झगड़ते नजर आ चुके सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना फिर साथ निभाना साथिया में एक साथ नजर आ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला को ऑनबोर्ड लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सिद्धार्थ के अलावा भी मेकर्स लीड एक्टर तलाश में है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)