पहले बॉलीवुड और अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सयंतानी घोष ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इंटरेक्शन सेशन रखा था. उन्होंने मेंटल हेल्थ और बॉडी शेमिंग को लेकर बात की. इस दौरान उन्हें ट्रोल होना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
सयंतानी घोष ने अपनी पोस्ट में लिखा,"कल मेरे इंटरएक्टिव सेशन के दौरान किसी ने मुझसे मेरे ब्रा का साइज पूछा! तो मैंने उसे इसका करारा जवाब दिया (जिसे कई लोगों ने सराहा) मुझे अब भी लगता है कि इसके बारे में और बात होनी चाहिए. किसी भी तरीके की बॉडी शेमिंग बुरी बात है. पीरियड. लेकिन मुख्यतः मैं देखा है कि महिलाओं की ब्रेस्ट को लेकर लोग काफी फेसिनेटिंग होते हैं?"
यहां देखिए सयंतानी का इंस्टाग्रााम पोस्ट-
सयंतानी ने इस पोस्ट को 'साइज' मेंटललिटी के खत्म होने की एक डोर का टाइटल दिया है. उन्होंने बॉडी शेमिंग को रोकने के लिए कई तरीके बताएं हैं. उन्होंने एक लंबे नोट में खुद के स्वीकार करने और इसके बारे में बोलने के लिए कहा. उन्होंने लिखा,"यह सही वक्त है अपने आप से प्यार करने और अपने लिए खड़े होने का क्योंकि ये कोई और नहीं करेगा."
मुझे बड़े कॉफी कप पसंद है
सयंतानी ने लिखा,"अगली बार किसी ने मुझसे मेरे ब्रेस्ट का साइज पूछा तो मैं उसे जरूर कहना चाहूंगी. मैं ईमानदारी से कहूंगी. मैं मुझे बड़ा कप पसंद हैं- कॉफी लवर होने के नाते, मैं एक बड़ा कॉफी का कप पसंद करती हूं."
मानसिक रूप से भी हो फिट
सयंतानी ने मेंटल हेल्थ के बारे में कहा,"विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मैंने साइज मेंटललिटी को खत्म करने की एक डोर ढूंढ ली है लेकिन क्या आप जानते हैं 'मेंटल हेल्थ' अब स्वास्थ्य का एक जरूरी नजरिया हो चुकी है! आप शारीरिक रूप से फिट हैं लेकिन मानसिक रूप से भी फिट होना ना भूलें. "
ये भी पढ़ें-
मिलिंद सोमन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई नेगेटिव, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात