टीवी एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस को दर्ज का करवाया दुष्कर्म का मामला, आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
टीवी की एक्ट्रेस ने एक शख्स पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
टीवी एक्ट्रेस के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित टीवी एक्ट्रेस ने मुंबई केओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई हैं. एक्ट्रेस का कहा है कि आरोपी ने उन्हें शादी झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया है. पीड़िता के बयान पर पुलिस आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस इस मामले के जांच में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने पीड़ित एक्टर्स के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2)(एन) (दुष्कर्म), 406(विश्वास तोड़ना), 420 (धोखाधड़ी), 504(जानबूझ कर अपमान करना), 506(सोचा समझा आपराध) , 323(जानबूझर कर चोट पहुंचाना) और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
मेट्रिमोनियल साइट के बाद हैदराबाद में हुई पहली मुलाकात
पीड़िता और आरोपी की पहचान 2017 में हैदराबाद में पीड़ित शूटिंग करने गयी थी तभी हुई थी. इससे पहले महिला ने एक मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर आरोपी से मिले थी. आरोपी ने पीड़ित एक्ट्रेस को शादी का झांसा देकर कई बार और अलग अलग जगह ले जाकर दुष्कर्म किया. समाचार एजेंसी एएनआई ने भी इस मामले की और जानकारी दी है.
यहां देखिए एएनआई ट्वीट-
Maharashtra: An FIR registered at Oshiwara Police station in Mumbai, based on a TV actress' statement wherein she alleges that she was raped by the accused on multiple occasions on the pretext of marriage. FIR registered under multiple IPC sections. Police investigation underway.
— ANI (@ANI) March 6, 2021
एएनआई ने अपने ट्वीट में लिखा,"मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक टीवी एक्ट्रेस ने एफआईआर दर्ज करवाई है. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उनका शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले के जांच कर रहे ही हैं."
ये भी पढ़ें-