बीमारी और बेरोजगारी ने किया लाचार, घर के सामान और गहने बेचकर गुजारा करने को मजबूर हुई ये एक्ट्रेस
शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें पिछले 20 सालों से स्वास्थ्य समस्याएं हैं. वह एक कैंसर सर्वाइवर हैं और फिल्म इंडस्ट्री में उनके करीबी इस बात को जानते हैं.
![बीमारी और बेरोजगारी ने किया लाचार, घर के सामान और गहने बेचकर गुजारा करने को मजबूर हुई ये एक्ट्रेस TV Actress Shagufta Ali Faces Financial Crisis Due To Lack Of Work बीमारी और बेरोजगारी ने किया लाचार, घर के सामान और गहने बेचकर गुजारा करने को मजबूर हुई ये एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/05/5a94e186fbd6132d5f41091928a0e5cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्मों और टीवी सीरियलों में लंबे समय तक काम करने वाली एक्ट्रेस शगुफ्ता अली (Shagufta Ali) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. शगुफ्ता पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं क्योंकि उनके पास काम नहीं है. शगुफ्ता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें पिछले 20 सालों से स्वास्थ्य समस्याएं हैं. वह एक कैंसर सर्वाइवर हैं और फिल्म इंडस्ट्री में उनके करीबी इस बात को जानते हैं. शगुफ्ता अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पूरे करते हुए ब्रेस्ट कैंसर की कीमोथेरेपी करवाती रही हैं.
शगुफ्ता ने कहा कि जब वह यंग थीं तो उन्हें काफी काम मिला और वह सब आसानी से मैनेज कर लिया करती थीं लेकिन पिछले कुछ सालों और खासकर महामारी के दौर में वह आर्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना कर रही हैं. शगुफ्ता ने ये भी बताया कि वह डायबिटीज से पिछले छह साल से जूझ रही हैं. उनके हाथ और पैरों पर शुगर लेवल बढ़ने से काफी असर पड़ा है.पिछले चार सालों से उन्हें काम की काफी कमी हो गई है और कई प्रोजेक्ट्स से उन्हें अंतिम समय में ही हाथ धोना पड़ गया है. उन्होंने कोरोना महामारी से ठीक पहले एक फिल्म की शूटिंग में केवल एक सीन शूट किया था जो कि पूरा भी नहीं हो पाया था लेकिन फिर लॉकडाउन लग गया.
शगुफ्ता के मुताबिक, उन्होंने बड़ा प्रोजेक्ट किया था और वो टीवी शो साथ निभाना साथिया था.इसके बाद उन्हें इतना बड़ा और लंबा प्रोजेक्ट हाथ नहीं लगा. शगुफ्ता ने कहा कि 36 साल इंडस्ट्री में गुजारने के बाद पिछले 4 साल उनकी ज़िंदगी के लिए काफी खराब रहे हैं.मौजूदा समय में हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि उन्हें घर के कीमती सामान और ज्वेलरी बेचकर अपना घर चलाना पड़ रहा है. शगुफ्ता ने लोगों से मदद की गुहार लगायी है और कहा कि इस मुश्किल घड़ी में लोग उनकी मदद करें.
ये भी पढ़ें:
पति Raj Kaushal की इस बात से इम्प्रेस हो गई थीं Mandira Bedi, इस वजह से कर ली थी शादी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)