Bhabiji Ghar Par Hain : टीवी के चर्चित कॉमेडी शो 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain) को लेकर एक नई खबर सामने आई है जो उनके फैंस को मायूस कर सकती है. खबर है कि गोरी मैम यानी नेहा पेंडसे एक साल के अंदर ही शो छोड़ सकती हैं. हालांकि उनके शो छोड़ने के पीछे कोई मनमुटाव की बात सामने नहीं आई है. कहा जा रहा है कि नेहा का कॉन्ट्रेक्ट अप्रैल में खत्म हो रहा है जिसे वो रिन्यू कराने पर विचार नहीं कर रहीं. इस वजह से अप्रेल तक नेहा शो छोड़ सकती हैं. अब ऐसे में मेकर्स को नई गोरी मैम की तलाश है.



वहीं नेहा के शो छोड़ने की चर्चा के बीच एक नई एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि अब वो एक्ट्रेस नेहा को रिप्लेस करेंगी. हालांकि इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. मीडिया कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ये दावा किया जा रहा है की टीवी एक्ट्रेस शीन दास का नाम शो के लिए फाइनल हो गया है.

खबर के मुताबिक नेहा के जाने के बाद शीन दास गोरी मैम के किरदार में नज़र आ सकती हैं. हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक मुहर नहीं लगी है. शीन दास पहले ही कई टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं जैसे सिलसिला प्यार का. पिया अलबेला, शादी के स्यापे और इंडिया वाली मां. अब देखना होगा कि क्या शीन के हाथ में  'भाबी जी घर पर हैं' शो लगेगा?.
ये भी पढे़ं : Bhabiji Ghar Par Hain के फैंस के लिए बुरी खबर, फिर शो से गायब होने वाली हैं 'भाभी जी'
आपको बता दें कि नेहा पेंडसे से पहले गोरी मैम का किरदार सौम्या टंडन निभा रही थीं, लेकिन पर्सनल वजहों के चलते उन्होंने 2020 में शो छोड़ दिया और जनवरी 2021 में उनकी जगह ली नेहा पेंडसे ने. नेहा को इस शो में एक साल हो गया है.