Shveta Salve ने कुछ इस अंदाज में साड़ी बांध दिखाया सिजलिंग अंदाज, अब हो रही हर तरफ चर्चा
Shveta Salve Video: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं श्वेता साल्वे, हलांकि एक्ट्रेस ने अब एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है. लेकिन मॉडलिंग पर अब भी फोकस करती हैं.
Shveta Salve Instagram Video: श्वेता साल्वे (Shveta Salve) टीवी की उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो एक दौर में छोटे पर्दे पर राज किया करती थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो लगता है छोटे पर्दे से जैसे गायब ही हो गई हैं. बेशक श्वेता साल्वे टीवी पर नजर ना आती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.आए दिन श्वेता अपने ग्लैमरस और सिजलिंग अंदाज से सोशल मीडिया पर कहर बरपाती हुई नजर आती हैं. अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं है तो एक नजर श्वेता साल्वे (Shveta Salve Instagram) की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जरूर मार लें. इसी बीच श्वेता ने एक ऐसी वीडियो शेयर कर दी है, जिसके बारे में खूब चर्चा हो रही है.
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के होश उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें श्वेता साल्वे (Shveta Salve) अब बेशक एक्टिंग नहीं करती हैं, लेकिन मॉडलिंग की दुनिया में वो अभी भी खासा एक्टिव रहती हैं. आज भी श्वेता इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस और सिजलिंग तस्वीरें और वीडियो को शेयर करने से गुरेज नहीं करती हैं. कुछ वक्त पहले ही सारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें वो साड़ी पहने हुए नजर आई थीं. हालांकि साड़ी भी श्वेता (Shveta) ने ट्विस्ट के संग पहनी थी, क्योंकि उन्होंने इसके साथ ब्लाउज कैरी नहीं किया था.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Bhojpuri Song: रिकॉर्ड तोड़ देने वाला है Arvind Akela Kallu का ये गाना, निशा दुबे ने भी मारे लटके-झटके
इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में एक्ट्रेस का पल्लू भी तेज हवा की वजह से बार-बार सरकता हुआ नजर आ रहा है. श्वेता की इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दिया है. श्वेता साल्वे (Shveta Salve Age) 37 साल की हैं, उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई सीरियल्स में शानदार कैरेक्टर प्ले किया है. इस लिस्ट में थोड़ी सी जमीं थोड़ा सा आसमान, कहीं किसी रोज, लेफ्ट राइट लेफ्ट, हिप हिप हुर्रे जैसे शोज शामिल हैं. बहुत कम समय में श्वेता जिस मुकाम पर पहुंच गई थीं, वहां पहुंच पाना हर किसी के वश की बात नहीं होती है.
ये भी पढ़ें:- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘रिपोर्टर’ प्रिया इस बच्चे को मानती हैं अपना सबसे बड़ा गुरु, शेयर किया पोस्ट