Sargun Mehta शादी के 9 साल बाद भी क्यों नहीं बन पाईं मां? प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
Sargun Mehta Revelation: सरगुन मेहता इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच प्रेग्नेंसी को लेकर आ रही खबरों पर सरगुन ने अब अपनी प्रक्रिया को जाहिर की है.
Sargun Mehta On Pregnancy: सरगुन मेहता (Sargun Mehta) की गिनती टीवी और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है. सरगुन को आए दिन देखा जा रहा है कि वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ती हुई नजर आ रही हैं. टीवी इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के बाद सरगुन ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया था. अब सरगुन (Sargun) की गिनती पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में होती है. इसी बीच अक्सर ये देखने को मिलता है कि सरगुन की प्रेग्नेंसी (Sargun Pregnancy) को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें देखने को मिलती हैं. अब इस पूरे मामले पर सरगुन ने चुप्पी तोड़ी है और इसके पीछे के सच का खुलासा भी किया है.
बता दें हाल ही में सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद हर कपल से ऐसी ही उम्मीद की जाती है, जिसकी वजह से कहीं ना कहीं शादी को एक तरह से नीचा ही दिखाया जाता है. शादी के बाद जिसे देखो वो यही महसूस कराने में लगा होता है कि बच्चा पैदा ही काम रह गया है हमारा. सरगुन (Sargun) ने आगे कहा कि मैं उन लोगों को बिल्कुल भी गलत नहीं कह रही हूं जो प्रेग्नेंट हैं, या फिर जिनके बच्चे हैं. हर किसी की लाइफ में अपनी एक अलग प्राथमिकता होती है, सबका अलग-अलग गोल होता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Rakhi Gulzar: एक साल में ही टूट गई थी इस मशहूर एक्ट्रेस की दूसरी शादी, अब अकेले यहां काट रही हैं ज़िंदगी!
हर शख्स इस गोल को अलग-अलग उम्र में पूरा करता है, कोई 25 की उम्र में इसे पूरा कर लेता है, तो किसी को 40 की उम्र तक इसका इंतजार करना होता है. सरगुन (Sargun) ने इस मुद्दे पर बात करते हुए आगे कहा कि जब आपको अपनी लाइफ में ऐसा लगने लगे कि जो आप करना चाहते थे वो कर लिया, या फिर संतुष्ट हो गए हैं , तो इस तरह का फैसला ले सकते हैं. इस मुकाम पर पहुंचने के बाद आप किसी को अच्छे से खुशियां दे सकते हैं. क्योंकि हर किसी के लाइफ की अपनी एक अलग ही जर्नी होती है.
ये भी पढ़ें:- Mika Singh का इस लड़की पर आया दिल, क्या स्वयंवर में शादी करने की कर रहे हैं प्लानिंग?