Bigg Boss 14: दिवाली स्पेशल 'वीकेंड का वार' में राहुल वैद्य पर भड़के सलमान खान, कविता कौशिक को भी लगाई फटकार
बिग बॉस 14 के दिवाली स्पेशल 'वीकेंड के वार' में सलमान खान ने घर वालों के पिछेल वीक टास्क को लेकर कंटेस्टेंट से बात की. इस दौरान उन्होंने राहुल वैद्य और कविता कौशिक पर भड़के भी. उन्होंने एजाज के फोटोफ्रेम तोड़ने के दौरान रिएक्शन को लेकर पवित्रा की खिंचाई भी की.
![Bigg Boss 14: दिवाली स्पेशल 'वीकेंड का वार' में राहुल वैद्य पर भड़के सलमान खान, कविता कौशिक को भी लगाई फटकार Bigg Boss 14 diwali Special weekend ka vaar salman khan slam Kavita Kaushik and rahul vaidya Bigg Boss 14: दिवाली स्पेशल 'वीकेंड का वार' में राहुल वैद्य पर भड़के सलमान खान, कविता कौशिक को भी लगाई फटकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/15130111/Kavita-Kaushik-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 के दिवाली स्पेशल "वीकेंड का वार" एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने पिछले सभी वीक्स के टास्क और परफॉर्मेंस के बारे में कंटेस्टेंट्स से चर्चा की. सलमान खान ने नोमिनेशन टास्क पर कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे. इस टास्क में कंटेस्टेंट को अन्य कंटेस्टेंट को बचाने के लिए अपनी प्रिय चीजों को बलिदान देना था.
सलमान खान ने अली गोनी से पूछा कि उन्होंने अभिनव शुक्ला को बचाने के लिए जैस्मीन और उनकी प्रिय डॉल का बलिदान देते हैं. सलमान ने अभिनव से पूछा कि उन्होंने कविता कौशिक को बचाने के लिए रुबीना के प्यारी डॉल का बलिदान क्यों दिया. सलमान खान ने पवित्रा पुनिया को नॉमिनेशन से बचाने के लिए एजाज खान ने अपने प्रिय फोटोफ्रेम तोड़ने के दौरान पवित्रा के रिएक्शन को लेकर उनकी टांग खींचते हुए भी दिखाई दिए.
राहुल वैद्य पर भड़के सलमान खान
सलमान खान ने उस टॉपिक को भी उठाया जिसमें राहुल वैद्य उस वक्त हंसते हुए नजर आए थे, जब पवित्रा के लिए एजाज अपने फोटोफ्रेम का तोड़ रहे थे. इसके बाद पवित्रा और एजाज ने राहुल पर एक फिर नाराजगी जताई और कहा कि वह उनके सामने ही झूठ बोल रहे हैं. और राहुल इसके बाद जस्टिफाई करते हैं, कि वह उनपर नहीं हंस रहे थे.
View this post on Instagram
पवित्रा और एजाज दोस्त नहीं सलमान खान ने कविता कौशिक से भी पूछा कि उन्होंने राहुल के झूठ के खिलाफ स्टैंड क्यों नहीं लिया. इसका जवाब उन्होंने दिया कि क्योंकि वह पवित्रा और एजाज की दोस्त नहीं हैं, क्योंकि इन दोनों उनकी और राहुल की दोस्ती में दरार डाली हैं. सलमान खान टास्क को लेकर जब चर्चा कर रहे थे, तब घरवालों के बीच काफी विवाद हुआ. और कविता अन्य लोगों को जस्टिफाई करती हुई नजर कि वह फर्जी संबंधों के लिए नहीं खड़ी हैं.
ये भी पढ़ें-
Diwali 2020: दिवाली के मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस लुक में आए नजर, देखें तस्वीरें
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भांजी मल्लिका ने लिखा बेहद इमोशनल पोस्ट, बोलीं- भगवान ने आपको..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)