लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर 80 के दशक के महान सीरियल्स को एक बार फिर से दिखाया जा रहा है. दर्शक इन सीरियल्स को बहुत चाव से देख रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. रामायण और महाभारत के वापस से रीटेलीकास्ट होने के बाद इस शो के किरदार भी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. 


ऐसे में आज हम महाभारत सीरियल के ऐसे पात्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने आप में काफी लोकप्रिय था. 80 के दशक में दिखाए गए महाभारत में 'शकुनि' का किरदार गूफी पेंटल ने निभाया था. छोटे पर्दे पर उनकी अदायगी इस कदर थी कि लोग उन्हें असली का शकुनी मामा समझने लगते थे. शकुनि के किरदार में कूटनीतिक और अभिनय के स्तर पर उनका हाव-भाव बिल्कुल असली लगता था.


उस दौर के बारे में बताते हुए गूफी पेंटल कहते हैं कि जिस दौरान महाभारत पहली बार टेलीकास्ट किया गया था, उस वक्त के दर्शक काफी भोले थे. वे असली और नकली में फर्क करना शायद भूल जाते थे.


उनकी बातों से ये बात भी साफ जाहिर होती है कि यूं कहें कि गूफी पेंटल के किरदार की अदायगी छोटे पर्दे कमाल थी, जिस वजह से असली और नकली करने का फर्क बहुत ही कठिन होता था. 


एक खत का जिक्र करते हुए गूफी पेंटल कहते हैं उस वक्त कई सारे फैंस की चिट्ठी आती थीं. गूफी पेंटल ने एक खत के बारे में कहा, “एक शख्स का एक खत मुझे आया था, जिसने मुझे धमकी दी थी. उसने कहा था कि अगर मैं अपनी बुरी हरकतों से बाज नहीं आया तो वह मेरी टांगें तोड़ देगा. उन दिनों की खास बात यह है कि उस जमाने के लोग बहुत मासूम हुआ करते थे, उन्हें लगता था कि मैं सही में शकुनि मामा हूं. लोग मेरे कैरेक्टर की वजह से मुझसे नफरत करते थे. उस जमाने की कई मीठी यादें जुड़ी हैं.”


उल्लेखनीय है कि शुरुआती लॉकडाउन के दौर में दूरदर्शन पर महाभारत और रामायण को दिखाया गया था. अब जब रामायण और महाभारत दूरदर्शन पर खत्म हो गया है तो इन  सीरियल्स को अलग-अलग चैनल पर दिखाया जा रहा है. इस दौरान रामायण को स्टार प्लस पर और महाभारत को कलर्स पर प्रदर्शित किया जा रहा है.


यहां पढ़ें


'रामायण' में 'लक्ष्मण' बने सुनील लहरी ने निभाए थे एक साथ 3 किरदार, तस्वीर शेयर कर ताजा की यादें