कार्टून के रुप में दिखाया जाएगा टीवी कॉमेडी शो ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’
टीवी कॉमेडी शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah 12 सालों से लोगों को एंटरटेन करने में लगा हुआ है. अब इस शो का एनिमेटेड रूप दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा.
टीवी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से लोगों की मुस्कान बना हुआ है. हर घर में इस शो को बड़े ही चाव से देखा जाता है. इसी बीच दर्शको के लिए एक खुशखबरी आ गई है. टेलीविजन सीरीज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अब एनिमेटेड सीरीज में बदला जा रहा है. अप्रैल में चैनल 'सोनी सब' एनिमेटेड सीरीज दिखाएगा. इसमें लोकप्रिय किरदार जेठालाल, दया, बापूजी और टपू एंड कंपनी को वापस एक शानदार अवतार में दिखाया जाएगा. इस खबर को लेकर सोनी ने हाल ही में खुलासा किया है.
View this post on Instagram
शो का प्रोमो वीडियो सोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए था, जिसमें टप्पू, जेठालाल, दयाबेन, बाबूजी और शो के दूसरे कैरेक्टर्स को एनिमेटेड अवतार में दिखाया गया है. प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'वीसुपर की रोमांचक खबर. ये प्रोमो का पहला एक्सक्लूसिव लुक दिया गया है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सोनी सब चैनल पर प्रसारित होने वाला एक लोकप्रिय शो रहा है. जो कि जुलाई 2008 में पहली बार प्रसारित हुआ था और तब से ये टेलीविजन पर सफलतापूर्वक चल रहा है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, ये शो गोकुलधाम नामक एक सोसायटी में रहने वाले कई परिवारों के इर्द-गिर्द घूमता है. जहां पर सभी धर्मो के परिवार एक साथ रहते हैं और अपनी दिन-प्रतिदिन की समस्याओं को एक साथ मिलकर हंसी-हंसी में हल करते दिखाई देते हैं. इसमें दिलीप जोशी, दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा और मुनमुन दत्ता की ओर से निभाए जाने वाले किरदार खासतौर पर लोगों को आकर्षित करते रहे हैं.