टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 12 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. वहीं ये शो पिछले कुछ समय से अपनी स्टारकास्ट में आए बदलाव को लेकर भी चर्चा में बना हुआ है. ये तो हम सभी जानते हैं कि पिछले 12 सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'अंजलि भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) इस शो को अलविदा कह चुकी हैं जिसके बाद मेकर्स ने उनकी जगह इस किरदार के लिए एक्ट्रेस सुनयना फौजदार को साइन किया है.





अब ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर नेहा मेहता के शो छोड़ने का क्या कारण था. सूत्रों के मुताबिक, इस बारे में हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित कुमार मोदी ने बताया कि- 'नेहा शो में वापस लौटना चाहती थी लेकिन तब तक सुनयना फौजदार को साइन किया जा चुका था. जिस एक्ट्रेस को साइन किया गया है वो अच्छा काम कर रही है. एक बार कास्टिंग होने के बाद किसी को हटाना पॉसिबल नहीं है. अंजली कुछ अलग करना चाहती थी. अगर कोई शो का हिस्सा नहीं बनना चाहता तो मैं इसमें क्या कर सकता हूं.'





मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असित कुमार मोदी ने ये भी कहा कि- '10 जुलाई को हमने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शूटिंग शुरू की. नेहा ने अप्रैल या मई में हमें एक लेटर भेजा, जिसमें लिखा था कि उनके लिए शो कन्टिन्यू करना मुश्किल होगा. हमने नेहा से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की मगर उनका 10 अगस्त तक कोई जवाब नहीं आया.'