टीवी सीरियल्स के पॉपुलैरिटी का आंकलन करने वाली संस्था ने इस साल के सातवें हफ्ते की टीवी टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले हफ्ते आई टीवी टीआरपी लिस्ट की तरह इस हफ्ते सभी सीरियल्स अपनी पॉजिशन पर ही बने हुए हैं. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में पहले की तरह 'अनुपमा' नंबर एक पर बना हुआ है. इस बार इंडियन आइडल 2020 टॉप 5 में जगह बनाने में असफल रहा.
अनुपमा
रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर 'अनुपमा' लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुआ है और ये टीवी टीरआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर है. इसकी टीआरपी लगातार बढ़ रही है. एक महिला अनुपमा पर केंद्रित पर शो है. रुपाली गांगुली की इसमें दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है.
इमली
टीपी टीआरपी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'इमली' है. मयूरी देशमुख, गशमीर महाजनी और सुंबुल तौकीर की ये कहानी यंगस्टर और एक स्पार्ट विलेज पर आधारित है. शो को लोग काफी पसंद हैं और फैंस को इसका हर एपिसोड पसंद आ रहा है. इमली और आदित्य की लव स्टोरी ऑडियंस को पसंद आ रही है.
गुम है किसी के प्यार में
'गुम है किसी के प्यार में' टीवी टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. ये स्टोरी एक आईपीएस ऑफिसर विराट की है, जो पाखी से प्यार करता है. लेकिन उसकी शादी साई से होती है. साई और विराट की इस स्टोरी को भी काफी पसंद किया जा रहा है.
कुंडली भाग्य
टीवी टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर जी टीवी का पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' है. इस डेली सोप में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. इसमें धीरत करण का जबकि श्रद्धा प्रीत का किरदा निभा रही हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को फैंस काफी पसंद करते हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता
टीवी टीआरपी लिस्ट में पांचवे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' है. इसे भी ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. शो के मुख्य किरदार नायरा की भूमिका में शिवांगी जोशी और कार्तिक के किरदार में मोहसिन खान हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के 12 सालों के सफर के दौरान 16 कलाकार ने इस सीरियल से अलविदा कहा है.
ये भी पढ़ें-
Shehnaaz Gill के साथ शादी की वायरल तस्वीर पर Sidharth Shukla ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या है सच्चाई
कैंसर का इलाज करा रही Rakhi Sawant की मां ने मदद के लिए Salman Khan का जताया आभार, देखें वीडियो