देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है, लेकिन अभी तक इसका कुछ खास असर नजर नहीं आ रहा है. इसके अलावा लोगों के सामने ऑक्सीजन की कमी भी एक समस्या बन गई है. ऐसे में मदद के लिए कई बॉलीवुड सितारे भी सामने आ गए हैं. एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है.
ट्विंकल खन्ना ने ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए 250 यूनिट ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर और 5 हजार नेजल कैनुला में कंट्रीब्यूट करने का निर्णय किया है. उन्होंने एक एनजीओ की मदद से ये डोनेशन दी है. ट्विंकल खन्ना ने लिखा, 'दैविक फाउंडेशन के सभी लोगों के लिए बिग शाउट जिन्होंने इसमें मेरी मदद की.'
उन्होंने एनजीओ के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'उन सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने इसमें मदद की और लगातार ऐसा कर रहे हैं. अब हम 250 यूनिट ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन और 5 हजार नेजल कैनुला भारत को देने के लिए तैयार हैं.' इसके अलावा ट्विंकल ने सभी भारतीयों से सुरक्षित रहने के लिए कहा है और इस मुश्किल घड़ी में हौसला बनाए रखने की भी सलाह दी है.
दूसरी तरफ, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू लोगों को ऑक्सीजन बेड उपलब्ध करवा रहे हैं. कुछ दिन पहले सुष्मिता सेन ने दिल्ली के एक अस्पताल को ऑक्सीजन देने की पेशकश की थी क्योंकि अस्पताल के पास कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची थी. हालांकि बाद में समय रहते अस्पताल को ऑक्सीजन मुहैया करवा दी गई.
ये भी पढ़ें-
सामने आई आदिति और मोहित मलिक के बेटे की तस्वीर, एक्टर ने सभी फैन्स को कहा- शुक्रिया