लेखिका व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना, जो मजेदार कटाक्ष लिए जानी जाती हैं, उन्होंने एक बार फिर से अपने फैंस का अपने मजेदार कमेंट से मनोरंजन किया. ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक वायल मीम पोस्ट किया, जिसमें कैप्टन अमेरिका के रूप में क्रिस इवांस यह कहते हुए दिखाई देते हैं, "अक्षय कुमार की पत्नी बड़ी स्टार क्यों नहीं है? क्योंकि ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार."


ट्विंकल ने इस मीम को कैप्शन देते हुए लिखा, "जब आप फेमस मीम का हिस्सा बनते हैं, तब आप खुद को कैसे एक बोनाफाइड स्टार समझते हैं?"





ट्विंकल के सेन्स ऑफ ह्यूमर से फैंस हमेशा की तरह फिर प्रभावित हुए. एक यूजर ने लिखा, "हाहाहा फनिस्ट थींग्स." एक अन्य ने लिखा, लॉल, मैम आप हमेशा हमें हंसाती हैं. ट्विंकल फिलहाल अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में में समय बिता रही हैं, जहां उनके पति अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग कर रहे हैं.