Twinkle Khanna recalls suggestion of director: बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने एक डायरेक्टर के साथ अपने बुरे अनुभव का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक डायरेक्टर ने उन्हें राम तेरी गंगा मैली (Ram Teri Ganga Maili) में मंदाकिनी (Mandakini) जैसा झरने वाला पॉपुलर सीन करने के लिए कहा था लेकिन ट्विंकल ने इससे इनकार कर दिया जिसके बाद डायरेक्टर ने उनसे कभी बात नहीं की और ना ही कभी उन्हें अन्य किसी फिल्म में कास्ट किया.
ट्विंकल ने कहा, 'मैंने वाइट कुर्ता पहना था और एक रेन सॉन्ग की तैयारी कर रही थी और डायरेक्टर जो शॉल ओढ़कर मेरे पास आए, वो गुरु दत्त की नकल कर रहे थे, और उन्होंने मुझसे कहा, अगर मैं कहूं कि तुम मंदाकिनी की तरह सीन दो तो तुम क्या कहोगी? मैंने कहा , मैं दो चीज़ें कहूंगी. पहली चीज़ मैं ना कहूंगी और दूसरी बात आप राज कपूर नहीं हैं. ट्विंकल ने आगे कहा, इसके बाद उस डायरेक्टर ने मुझसे दोबारा कभी बात नहीं की और ना ही मुझे दोबारा अपनी किसी फिल्म में लिया, ये भयावह एक्सपीरियंस था लेकिन किसी को तो स्टेंड लेना था.'
आपको बता दें कि ट्विंकल ने फिल्म मेला में रेन सॉन्ग किया था जिसके डायरेक्टर धर्मेश दर्शन थे जो कि शॉल पहनने के लिए मशहूर थे. मेला एक फ्लॉप फिल्म थी जिसमें आमिर खान और फैजल खान भी थे. ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में अपनी एक्टिंग स्किल्स का मज़ाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था, मैंने कोई हिट फिल्म नहीं दी. जो भी फ़िल्में मैंने की हैं उन्हें बैन कर देना चाहिए ताकि उन्हें कोई ना देख पाए. ट्विंकल ने कहा, कई बार मैं ऐसे रियेक्ट करती हूं कि मुझे अल्जाइमर है और मुझे अपने फ़िल्मी करियर के बारे में कुछ याद नहीं है. आपको बता दें कि मेला के बाद ट्विंकल ने अक्षय कुमार से शादी कर ली थी और हमेशा के लिए एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी थी.