कलाकार से लेखक बनीं ट्विंकल खन्ना ने अपनी फिल्म 'मेला' को ट्रिब्यूट देने के लिए एक तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर एक ट्रक के बैक की है. ये व्हाट्सएप फोरवर्ड तस्वीर है. इस तस्वीर में एक ट्रक के पीछे 'मेला' का पोस्टर लगा हुआ है. इस पोस्टर में फिल्म में विलेन गुर्जर का किरदार निभाने वाले टीनू वर्मा की तस्वीर है. यह फिल्म साल 2000 में आई थी. इसे लेकर उन्होंने एक मजाक भी किया है.


ट्विकंल के इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा उन्हें नहीं पता कि ये फिल्म देखने के बाद लोगों को डर लगा या फिल्म बेहतरीन लगी. ट्विकंल खन्ना ने लिखा," कुछ चीजें, मुझे लगता है, टाइमलेस हैं! यह मेरे मैसेज में आज भी आया है और मैं क्या कह सकती हूं सिवाय इसके कि मेला निश्चित रूप से लोगों पर एक छाप या दाग छोड़ गई है, जो भी आप इसे और मेरे देश के बाकी हिस्सों पर देखते हैं."


यहां देखिए ट्विंकल खन्ना इंस्टाग्राम पोस्ट-





ट्विकंल ने खन्ना ने साल 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने कोफी विद करण में अपनी एक्टिंग की झलकियाँ देखीं और मजाक में कहा कि फिल्म में परफॉर्मेंस के बावजूद दर्शकों को 'मेला' याद है. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बहुत बुरी तरह से पिट गई थी. मैंने कुछ ऐसा किया है जो किसी ने कभी नहीं देखा. वह खुद कहती हैं कि उन्हें न तो एक्टिंग में कोई दिलचस्पी थी और न ही उनमें इसके लिए टैलेंट है.


सोशल मीडिया पर एक्टिव ट्विंकल खन्ना


इससे पहले,   ट्विंकल खन्ना मजेदार कटाक्ष लिए जानी जाती हैं. इससे पहले  ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक वायरल मीम पोस्ट किया, जिसमें कैप्टन अमेरिका के रूप में क्रिस इवांस यह कहते हुए दिखाई देते हैं, "अक्षय कुमार की पत्नी बड़ी स्टार क्यों नहीं है? क्योंकि ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार." ट्विंकल ने इस मीम को कैप्शन देते हुए लिखा, "जब आप फेमस मीम का हिस्सा बनते हैं, तब आप खुद को कैसे एक बोनाफाइड स्टार समझते हैं?"


ये भी पढ़ें-


Video: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने वीडियो शेयर कर जताया फैंस का आभार, ये है वजह


दिल्ली: बिरजू महाराज समेत कई कलाकारों को मिला सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, लगाए ये आरोप