In Pics: अक्षय कुमार प्रियंका चोपड़ा के रिलेशन से परेशान पत्नी ट्विंकल जब पहुंचीं सेट पर, खड़ा कर दिया था बवंडर
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और ट्विंकल खन्ना के बीच एक बार बहुत बड़ी लड़ाई हुई. ये लड़ाई इतनी बड़ी की ट्विंकल खन्ना प्रियंका चोपड़ा को थप्पड़ मारने वाली थीं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी साल 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' में दिखाई दी थी. प्रियंका उस वक्त इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं. फिल्म में लारा दत्ता भी थीं. फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके बाद अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने दो और फिल्में 'ऐतराज' और 'वक्तः रेस अगेंस्ट टाइम' साइन की.
अफवाह उड़ी की अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच अफेयर है. वह ट्विंकल खन्ना के साथ पहले ही शादी कर चुके थे. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और अक्षय के अफेयर की खबरों को लेकर ट्विंकल खन्ना परेशान नहीं हुईं लेकिन वह प्रियंका पर उस वक्त गुस्सा हो गईं जब अक्षय और प्रियंका 'वक्तः रेस अगेंस्ट टाइम' की शूटिंग कर रहे थे.
फोन पर लड़ाई के बाद सेट पर हंगामा
कहा जाता है कि ट्विंकल खन्ना और प्रियंका चोपड़ा के बीच फोन पर बड़ी लड़ाई हुई और इसके बाद बाद ट्विंकल तुरंत फिल्म के सेट पर पहुंच गई. ट्विंकल बहुत ही गुस्से में थी कि प्रियंका चोपड़ा को थप्पड़ मारने वाली थीं लेकिन प्रियंका उस वक्त सेट पर नहीं थीं. अक्षय को उनके गुस्से का सामना करना पड़ा. उन दोनों के बीच भी सेट पर काफी बहस हुई. वहां पूरा टीम और क्रू मौजूद थी.
प्रियंका के साथ काम नहीं करने को लेकर जारी किया बयान
अक्षय कुमार किसी भी तरह समझाकर उन्हें घर लेकर गए. इसके बाद अक्षय कुमार ने मीडिया के सामने एक बयान जारी किया कि वह कभी प्रियंका चोपड़ा के साथ काम नहीं करेंगे. हालांकि रजत शर्मा के शो आप की अदालत एक सेशन में आने के बाद अक्षय और प्रियंका नो फिल्म 'मुझसे शादी करोगे' में साथ काम किया.
प्रियंका के साथ काम करना चाहते थे अक्षय
शो में रजत शर्मा ने अक्षय कुमार से प्रियंका के साथ उनके कथित अफेयर के बारे में पूछा था. इसके जवाब में अक्षय ने कहा था, ''ऐसा कुछ नहीं है. मैंने प्रियंका के साथ पांच फिल्मों में काम किया है. ऐसा नहीं है कि मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहता. रानी मुखर्जी को छोड़कर, मैंने हर हीरोइन के साथ काम किया है. मौका मिला तो मैं प्रियंका चोपड़ा के साथ जरूर काम करूंगा.
ये भी पढ़ें-
अर्शी खान ने मांगी सलमान खान से मदद, बोलीं- दूल्हा ढूंढ दो
अभिनेत्री नंदिनी राय का खुलासा- को स्टार विकास ने उन्हें मारा जोरदार थप्पड़, चढ़ गई सूजन