जैकी के साथ दो फिल्मों की डील साइन, Tiger Shroff को मिलेंगे 50 करोड़ रुपये!
इसी साल टाइगर श्रॉफ की बागी 3 रिलीज़ हुई थी, लेकिन रिलीज़ होते ही सिनेमाघर कोरोनावायरस के चलते बंद हो गए. वहीं अब वो फिल्म गणपत को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ का पहला लुक भी रिलीज़ हो चुका है.
![जैकी के साथ दो फिल्मों की डील साइन, Tiger Shroff को मिलेंगे 50 करोड़ रुपये! Two film deal signed with Jackie Bhagnani, Tiger Shroff to get 50 crores जैकी के साथ दो फिल्मों की डील साइन, Tiger Shroff को मिलेंगे 50 करोड़ रुपये!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/28143059/tiger-shroff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के सितारे इन दिनों खूब बुलंदियों पर हैं. 2014 से लेकर 2020 तक 6 सालों में उन्होंने केवल 9 फिल्में की हैं. जिनमें 3-4 फिल्मों का प्रदर्शन औसत ही रहा है. बावजूद इसके टाइगर आज के दौर के स्टार बन चुके हैं. उन्हें फिल्मों में लेना उस फिल्म की सफलता की गारंटी मानी जाती है. अपने डांस और एक्शन के दम पर टाइगर एक के बाद एक बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनते जा रहे हैं. वहीं अब ख़बर आई है कि फिल्म के लिए उन्हें 50 करोड़ रूपए मिल रहे हैं. जो एक नए एक्टर के लिए वाकई काफी बड़ी डील है.
गणपत में नज़र आने वाले हैं टाइगर श्रॉफ
इसी साल टाइगर श्रॉफ की बागी 3 रिलीज़ हुई थी लेकिन रिलीज़ होते ही सिनेमाघर कोरोनावायरस के चलते बंद हो गए. वहीं अब वो फिल्म गणपत(Ganapath) को लेकर काफी चर्चाओं में हैं. इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ का पहला लुक भी रिलीज़ हो चुका है इसका मोशन पोस्टर नवंबर में ही सामने आया था. जिसमें टाइगर काफी दबंग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं.
अब जो 50 करोड़ के डील की ख़बर सामने आ रही है वो गणपत से ही जुड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी इस फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ को 50 करोड़ रुपए की फीस देने जा रहे हैं. खास बात ये है कि उन्होंने टाइगर को दो फिल्मों के लिए साइन किया है. वो गणपत में तो नज़र आएंगे ही लेकिन अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए भी टाइगर को साइन कर लिया गया है. और दोनों फिल्मों के लिए 50 करोड़ टाइगर को मिलेंगे. हालांकि ये वाकई सही ख़बर है या फिर अफवाह ये आने वाले वक्त में पचा चल ही जाएगा.
ये हैं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
टाइगर श्रॉफ गणपत में तो नज़र आने ही वाले हैं. इसके अलावा अभिनेता की 2 और फिल्में अगले साल रिलीज़ हो सकती हैं. इनमें एक है हीरोपंती 2, जिसको लेकर काफी कुछ ख़बरें सामने आती रहती हैं. हीरोपंती में भी टाइगर ही नज़र आए थे जिसमें उनके अपोज़िट कृति सेनन थीं. वहीं दूसरे पार्ट में भी कृति का नाम ही सामने आ रहा है जिसे अहमद खान डायरेक्ट करेंगे. कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल जुलाई में रिलीज़ होगी. इसके अलावा टाइगर Rambo को लेकिन भी काफी चर्चा बंटोर रहे हैं. लेकिन ये फिल्म अभी अंडर प्रोडक्शन है जिसे थोड़ा समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)