वेब सीरीज ‘The Family Man 2’ में इस शख्स ने नहीं दिया था ऑडिशन, किरदार हुआ काफी लोकप्रिय
इस किरदार को वेब सीरीज द फैमली मैन 2 में तमिल निर्देशक से अभिनेता बने उदय महेश ने निभाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस शो के लिए अपने निभाए गए किरदार के बारे में खुलासा किया है.
![वेब सीरीज ‘The Family Man 2’ में इस शख्स ने नहीं दिया था ऑडिशन, किरदार हुआ काफी लोकप्रिय Uday mahesh was not initially auditioned for chellam sir वेब सीरीज ‘The Family Man 2’ में इस शख्स ने नहीं दिया था ऑडिशन, किरदार हुआ काफी लोकप्रिय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/faf34bd70f15b836ce6856e4b4801e72_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले कुछ दिनों से 'चेल्लम सर' सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाला शब्द है. यह शब्द हालिया सुपरहिट सीरीज द फैमिली मैन सीजन 2 के लोकप्रिय किरदार को संदर्भित करता है. चेल्लम सर एक सुपर स्पाई है जो कठिन परिस्थितियों में शो के नायक की मदद करता है. इस किरदार को वेब सीरीज में तमिल निर्देशक से अभिनेता बने उदय महेश ने निभाया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस शो के लिए अपने निभाए गए किरदार के बारे में खुलासा किया है.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस सीरीज में जो मैंने किरदार निभाया है वो मेरे लिए बेहद खास था. ऑफिस नाम के एक तमिल टीवी सीरीयरल में उनके किरदार विश्वनाथन ने उन्हें तमिल लोगों के बीच पहचान दिलाई. लेकिन द फैमिली मैन ने अब उन्हें देशभर में लोकप्रियता हासिल करवाई.
इससे पहले उदय ने जॉन अब्राहम की मद्रास कैफे में भी एक छोटी सी भूमिका निभाई थी. शुरुआत में उदय ने द फैमिली मैन में दीपन की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया. लेकिन उन्हें वह किरदार नहीं मिला. कुछ महीनों के बाद उन्हें टीम से फोन आया और उन्हें चेल्लम सर की भूमिका निभाने का ऑफर मिला. जैसे की द फैमिली मैन सीज़न 1 बहुत हिट रही थी. तो उदय सीज़न 2 में अभिनय करना चाहते थे. इस प्रकार उन्होंने बिना कोई विचार किए इसे स्वीकार कर लिया.
उदय ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह भूमिका इतनी लोकप्रिय होगी. उनका कहना है कि हर फिल्म हिट होगी अगर फिल्म निर्माता भविष्यवाणी करें कि दर्शकों को क्या पसंद है. लेकिन यह संभव नहीं है. वह कहते हैं कि हम बस कोशिश कर सकते हैं और अपने काम पर विश्वास कर सकते हैं. बाकी लोगों पर निर्भर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)