Bigg Boss 15 के स्टेज पर Salman Khan के सामने ही भिड़े 2 कंटेस्टेंट, Umar Riaz की इस हरकत पर Ieshaan Sehgal भड़के
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में उमर रियाज (Umar Riaz) के साथ-साथ ईशान सहगल (Ieshaan Sehgal) और डोनल बिष्ट (Donal Bisht) भी स्टेज पर थे. सलमान खान (Salman Khan) ने दोनों को सुल्तानी अखाड़े में भेजा.
![Bigg Boss 15 के स्टेज पर Salman Khan के सामने ही भिड़े 2 कंटेस्टेंट, Umar Riaz की इस हरकत पर Ieshaan Sehgal भड़के Umar riaz and ieshaan sehgal clashed in front of Salman Khan on the stage of Bigg Boss 15 Bigg Boss 15 के स्टेज पर Salman Khan के सामने ही भिड़े 2 कंटेस्टेंट, Umar Riaz की इस हरकत पर Ieshaan Sehgal भड़के](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/02/67a34b62e299dcb98d69381004ed533b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umar Riaz and Ieshaan Sehgal Fight: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इस बार उमर रियाज (Umar Riaz) भी आए हैं. अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दें कि उमर रियाज बिग बॉस 13 में नजर आए आसिम रियाज (Asim Riaz) के बड़े भाई हैं. ग्रैंड प्रीमियर में स्टेज पर आसिम भी भाई को सी ऑफ कहने आए थे. वहीं बिग बॉस का खेल अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है. लेकिन कंटेस्टेंट के बीच बहसबाजी अभी से शुरू हो गई है. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के स्टेज पर आज उमर रियाज ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे दूसरे कंटेस्टेंट ईशान सहगल (Ieshaan Sehgal) भड़क उठे. दोनों में बहसबाजी हुई और फिर बड़ी मुश्किल से ये मामला शांत कराया गया.
इस वजह से हुई बहसबाजी
बिग बॉस 15 में उमर रियाज के साथ साथ ईशान सहगल और डोनल बिष्ट भी स्टेज पर थे. सलमान खान ने इस दौरान सुल्तानी अखाड़े में उमर रियाज और ईशान सहगल को भेजा. दोनों के हाथों में एक-एक पंचिंग बैग दिया गया जो भी एक दूसरे के पंचिंग बैग को पहले गिरा देता वो जीत जाता. लेकिन उमर ने गलती से ईशान के सिर पर वार कर दिया जिससे ईशान भड़क उठे और बहस बढ़ती चली गई. आखिरकार बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शांत हुए.
वहीं भाई के साथ स्टेज पर आए आसिम रियाज की नकल एक बार फिर सलमान खान ने उतारी. स्टेज पर पहुंचकर आसिम ने रैप भी गाया लेकिन सलमान फिर भी उनकी नकल करते रहे. आसिम रियाज बिग बॉस 13 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट थे. आसिम की घर में सिद्धार्थ शुक्ला से अच्छी दोस्ती हुई थी लेकिन बाद में दोनों के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी. बिग बॉस 13 आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई के लिए भी जाना जाता है. खास बात ये थी कि दोनों ही फाइनलिस्ट थे लेकिन जीत मिली थी सिद्धार्थ शुक्ला को.
ये भी पढ़ेंः Jai Bhanushali बने घर में एंट्री लेने वाले पहले कंटेस्टेंट, घर के जंगल को देख उड़े होश, बिताने होंगे यहीं पर दिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)