Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) अपने नए सीजन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का प्रीमियर 2 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा. बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss Season 15) को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट देखाई दे रही है. ये शो कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर चर्चा में लगातार बना हुआ है. इस शो के कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके है और कुछ के नहीं. शो मेकर्स सोशल मीडिया पर रोजाना नए प्रोमो शेयर कर रहे हैं, जिससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सीजन काफी धमाकेदार होनो वाला है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान आसिम रियाज की मिमिक्री करते दिखाई दे रहे हैं. बिग बॉस 15 में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज कंटेस्टेंट के रुप में एंट्री लेते दिखाई देंगे. इतना ही नहीं आसिम रियाज अपने भाई को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 15 के प्रीमियर में दिखाई देंगे. आपको बता दें, आसिम रियाज बिग बॉस सीजन 13 के फर्स्ट रनर अप थे. बार करें प्रोमो की तो सलमान आसिम से उनकी एक्टिंग करके ये कहते हैं, ‘आपको पता है ये कौन हैं? ये आसिम के भाई हैं.’
प्रोमो में आसिम अपने भाई को घर में रहने के टिप्स बताते हैं और कहते हैं, ‘ये एक रियलिटी शो है ये एक्शन और रिएक्शन का गेम है.’ आसिम के बड़े भाई उमर ये बात तो सुनकर कहते दिखाई दिए, ‘ये जंगल में जा रहा है या मैं.’ शो के प्रीमियर में सलमान खान, आसिम रियाज और उमर रियाज खूब मस्ती करते दिखाई देंगे. आपको बता दें, उमर रियाज पेशे से सर्जन हैं. भाई आसिम की तरह ही सोशल मीडिया पर उनकी भी काफी फैन फॉलोइंग है.
Bigg Boss 15: कौन हैं Umar Riaz, दूसरे कंटेस्टेंट Ieshaan Sehgaal का Mahira Sharma से है खास कनेक्शन
Bigg Boss 15: Salman Khan ने Biwi No.1 के गाने 'जंगल है आधी रात है' पर किया डांस, देखें नया प्रोमो