Bigg Boss 15 Contestants: डॉक्टर से मॉडल बने उमर रियाज़ (Umar Riaz) ने पिछले हफ्ते बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में एंट्री ली. एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में असीम रियाज़ के बड़े भाई ने अपने बारे में कई राज़ खोले. उन्होंने बताया कि मैं छोटे से ही बॉलीवुड सितारों का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. मैं बस उनकी नकल करता. उनकी तरह डांस करता था. मैं हमेशा त्योहारों और शादियों में बॉलीवुड के गानों पर डांस करता था. बचपन से ही मेरे दिमाग में कहीं न कहीं एक्टर बनने का सपना था, लेकिन मुझे से नहीं पता कि मैं इसे कैसे शुरु करु. मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी.






उमर रियाज ने आगे बताया, ये टैलेंट मेरे से कोई छीन नहीं सकता था क्योंकि ये मेरा टैलेंट था. मैं सिर्फ अपने दम पर भी काम करना चाहता था. तभी मैंने मुंबई आने का फैसला किया और इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया. पिछले दो सालों में मैंने बहुत मेहनत की, लेकिन ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुईं. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होने वाला है. मुझे सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिलेगा. ये सपना मैंने तब देखा जब मेरा छोटा भाई आसिम बिग बॉस 13 में गए. मुझे वहां से अपनी मंजिल का रास्ता मिला. मैंने सही रास्ता अपनाया. इस तरह मेरा सफर मुझे यहां तक ​​ले आया और अब मैं बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रहा हूं.’


उमर ने आसिम रियाज से मिले टिप्स भी शेयर किए और कहा, आसिम ने मुझे बताया कि आप जो भी बनोगे वो आप खुद ही बनोगे. आपको किसी की आवश्यकता नहीं है. आप एक स्ट्रांग पर्सनैलिटी हैं. आप अपना सिर्फ दर्शकों को टैलेंट दिखाएँ और अपना खुद का स्टैंड लें. उमर ये भी कहा कि उन्होंने आसिम के समय में बिग बॉस के घर को करीब से देखा है. उन्हें पता है कि लोगों को क्या पसंद है. वो मेरे भाई को पसंद करते थे क्योंकि उसके पास अलग-अलग टैलेंट था.


Bigg Boss 15 के स्टेज पर Salman Khan के सामने ही भिड़े 2 कंटेस्टेंट, Umar Riaz की इस हरकत पर Ieshaan Sehgal भड़के


Salman Khan - Asim Riaz की मिमिक्री करते आए नज़र, आसिम ने Umar Riaz को दिए घर में रहने के टिप्स