क्राइम थ्रिलर के हैं फैन तो करें बस थोड़ा और इंतजार, ओटीटी पर अगले महीने दस्तक देगी कई दमदार वेब सीरीज
ओटीटी (OTT) का क्रेज इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मार्च में आपको एक से बढ़कर एक क्राइम थ्रिलर बेस्ड (Crime Thriller Based Web Series) वेब सीरीज का जबरदस्त तड़का देखने को मिलने वाला है
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT PLatforms) पर जहां कुछ वेब सीरीज के नए सीजन रिलीज होने वीले हैं, तो वहीं कई नई सीरीज (New Series) भी रिलीज को तैयार है. मार्च के महीने में आपको कई ऐसी वेब सीरीज (Web Series) देखने को मिलेंगी जिसमें बोल्ड सीन से लेकर क्राइम थ्रिलर की भरमार देखने को मिलेगी. वहीं कुछ अपकमिंग वेब सीरीज (Upcoming Web Series) भी हैं जिनकी रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है.
अनदेखी 2 (Undekhi 2)
पोरवाल के किरदार के साथ अनदेखी 2 में बदलते हालात को भी एक्सप्लोर किया गया है. इसके ट्रेलर में म्यांग चांग, नंदीश संधू और तेज सप्रू जैसे नए चेहरे भी देखने को मिले. दिब्येंदु भट्टाचार्य शो में डीएसपी घोष की भूमिका में नजर आने वाले हैं. सोनी लिव पर 4 मार्च से अनदेखी 2 को स्ट्रीम किया जाएगा.
रूद्र-द-ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness)
अजय देवगन रूद्र-द - ऐज ऑफ डार्कनेस से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. हॉटस्टार पर 4 मार्च को ये वेब सीरीज रिलीज होगी. ईशा देओल भी इसके जरिए लंबे समय बाद ओटीटी पर दिखाई देंगी.
अभय 3 (Abhay 3)
अभय का तीसरा सीजन भी इसी पाइपलाइन में है. जी 5 की चर्चित क्राइम वेब सीरीज में कुणाल खेमू, दिव्या अग्रवाल और तनुज विरवानी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
आश्रम 3 (Aashram 3)
इसी पाइपलाइन में बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम का तीसरा सीजन भी है. जिसे एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित किया जाएगा. ये सीरीज अपने बोल्ड कंटेंट के चले दो सीजन में खूब चर्चा में रहीं. तीसरे सीजन में भी क्राइम और बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलने वाला है.
गंस एंड गुलाब्स (Guns And Gulabs)
कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स ने राज एंड डीके निर्देशित क्राइम सीरीज गंस एंड गुलाब्स का एलान किया है. जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
शी (She)
शी वेब सीरीज का नया सीजन भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि मार्च के अंत तक इसे रिलीज कर दिया जाएगा. ड्रग्स, माफिया और रेड लाइट एरिया पर आधारित इस सीरीज में जबरदस्च बोल्डनेस और क्राइम सीन का तड़का देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें :- करण मेहरा से लड़ाई के बाद निशा रावल ने रखा रियलिटी शो में कदम, कंगना रनौत के 'लॉक अप' की बनीं पहली कैदी
ये भी पढ़ें :- बेहद क्यूट हैं सैफ अली खान और करीना कपूर के नन्हे नवाब, इंटरनेट पर छाई हुई है जेह अली खान की यह वीडियो