आलिया की फिल्म को मिली रिलीज डेट तो भड़के बोनी कपूर, कहा- ये सरासर गलत है, जानें मामला
RRR में आलिया भट्ट, रामचरण, जुनियर एनटीआर और अजय देवगन हैं. अब फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने RRR की रिलीज डेट पर ऐतराज जताया है.
![आलिया की फिल्म को मिली रिलीज डेट तो भड़के बोनी कपूर, कहा- ये सरासर गलत है, जानें मामला Unethical- says producer Boney Kapoor reacting to SS Rajamouli release date of RRR आलिया की फिल्म को मिली रिलीज डेट तो भड़के बोनी कपूर, कहा- ये सरासर गलत है, जानें मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/26154232/BeFunky-collage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बाहुबली फेम एसएस राजामौली ने कल ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट का ऐलान किया है और इसके साथ ही तांडव शुरु हो गया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रामचरण, जुनियर एनटीआर और अजय देवगन हैं. अब फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने RRR की रिलीज डेट पर ऐतराज जताया है.
दरअसल, RRR के मेकर्स ने कल ही ऐलान किया है कि ये फिल्म 13 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस दिन बोनी कपूर की फिल्म 'मैदान' भी रिलीज होनी है जिसकी घोषणा उन्होंने पहले कर दी थी. अब इसी टक्कर को लेकर बोनी कपूर गुस्से में हैं.
बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक बोनी कूपर ने कहा है कि ये अनैतिक है. बोनी कपूर के मुताबिक उन्होंने अपनी फिल्म मैदान की रिलीज डेट की घोषणा 6 महीने पहले ही कर दी थी. वहीं, राजामौली ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बोनी कपूर से बाचतीत करना भी जरुरी नहीं समझा.
दिलचस्प ये है कि इन दोनों बड़े दिग्गजों की फिल्मों में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं.
This October 13, witness Fire ???? and Water ???? come together as a FORCE that has never been experienced before ✊????
The biggest collaboration in Indian cinema is set to deliver a memorable experience!!! THE RIDE BEGINS...#RRRMovie #RRRFestivalOnOct13th #RRR pic.twitter.com/SawlxK34Yi — RRR Movie (@RRRMovie) January 25, 2021
'आरआरआर' में राम चरण और आलिया की नई केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. अजय देवगन भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जबकि युवा ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर जोंस इस फिल्म के साथ भारतीय फिल्म में अपना डेब्यू कर रही हैं और वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के ऑपोजिट नजर आएंगी.
वहीं, मैदान में अजय देवगन के साथ बिग बी नज़र आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक अमित रवींद्रनाथ शर्मा हैं और इसमें जिसमें प्रियमणि, गजराज रॉव और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार भी हैं.
‘Maidaan’ now releases worldwide in theatres on Dussehra 2021. Shoot commences January 2021.#Maidaan2021 #Priyamani @raogajraj @BoneyKapoor @iAmitRSharma @ItsAmitTrivedi @freshlimefilms @SaiwynQ @ActorRudranil @writish @saregamaglobal @ZeeStudios_ @ZeeStudiosInt pic.twitter.com/9KwxWP1vle
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 12, 2020
मैदान की ज्यादातर शूटिंग पिछले साल लॉकडाउन से पहले ही पूरी हो चुकी थी. ये फिल्म फुटबॉल कोच और इंडियन नेशनल टीम के मैनेजर रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म दशहरे पर रिलीज होनी है.
यह भी पढ़ें-
जब अपनी मिमिक्री देखकर Krushna Abhishek से बोले Jackie Shroff, एक दिन मेरे जूते खाएगा तू!
Virat-Anushka को फॉलो करेंगी Kareena Kapoor Khan, कौन सी है वो खास वजह?
Sanjay Khan से लड़ाई-झगड़े के बीच खराब हो गई थी Zeenat Aman की आंख, दूसरी शादी भी रही नाकाम
Newly Married वरुण-नताशा का नहीं होगा वेडिंग रिसेप्शन, चाचा अनिल धवन ने बताया ये कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)