आज हम आपको 90 के दशक के कुछ अधूरी प्रेम स्टोरीज के बारे में बताएंगे जो सितारे चाह कर भी साथ नहीं हो पाए या बॉलीवुड के कुछ सितारे जो अपना प्यार नहीं पा सकें.


मिनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू



मिनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू की, जो एक जानी–मानी अदाकारा और एक बहुत ही उम्दा क्लासिकल डांसर है. कुमार सानू ने दो दशक के सबसे पॉपुलर गाने गाए है. दोनों की मुलाकात ‘जब कोई बात बिगड़ जाये’ गाने के सेट पर हुई और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. लेकिन कुछ टाइम के बाद मिनाक्षी शेषाद्रि ने कुमार सानू से अपनी राहे अलग कर ली और अमेरिका के एक इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी कर ली.


ऋतिक और करीना



ऋतिक रोशन और करीना कपूर ये बात बहुत कम लोग जानते है कि एक टाइम पर ऋतिक रोशन और करीना कपूर एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लेकिन प्यार की ताकत ही कुछ ओर है किसी को भी किसी से हो ही जाता है. हालांकि, इन दोनों का प्यार ज्यादा दिनों तक नहीं चला और ऋतिक रोशन ने सुजेन से शादी कर ती थी.


संजय दत्त और माधुरी



बॉलीवुड में सबसे चर्चित लव स्टोरी संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की कहानी रही है. एक समय ऐसा आया की संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक दूसरे के करीब आ गए थे, लेकिन किसी को भी इनकी नजदीकियां रास नहीं आयी. क्योकि उस समय संजय दत्त एक बैड बॉय के रूप में सामने आये.


अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर



अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर एक दूसरे को बचपन से जानते थे. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की रिंग सेरेमनी हुई थी. पारिवारिक रिश्तों में खटास की वजह से दोनों दूर हो गए. अभिषेक और करिश्मा ने कभी अपने रिलेशनशिप का खुलासा मीडिया के सामने नहीं किया.


दिलीप और मधुबाला




मधुबाला इतनी खूबसूरत थी कि कहा जाता था कि उनकी खूबसूरती एक मुर्दे में जान डाल दे. दिलीप कुमार और मधुबाला का अफेयर फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित अफेयर में से एक है. दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में मधुबाला से अफेयर का भी जिक्र किया है. ये प्यार सात साल तक चला था. मधुबाला के पिता की नाखुशी के वजह से परवान ना चढ़ पाया और दोनों ने अलग होना ही ठीक समझा.