कॉमेडी का पर्याय बन चुका प्रसिद्द टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ 12 साल पूरे कर चुका है. इस मौके पर सीरियल के सबसे ख़ास किरदार ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं. हाल ही में दिलीप जोशी, स्टैंड अप कॉमेडियन सौरभ पंत के साथ एक पॉडकास्ट शो में आए थे. इस शो के दौरान दिलीप ने ‘डायलॉग’ से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था.



किस्सा कुछ यूं हैं कि दिलीप ने सीरियल ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ में बोले जाने वाले एक डायलॉग को खुद इम्प्रोवाइज कर दिया था. यानी बदल दिया था. यह डायलॉग था - ‘ए पागल औरत’ जो स्क्रिप्ट में तो कहीं नहीं था लेकिन दिलीप ने इसे बोल दिया था. दिलीप ने इस पॉडकास्ट के दौरान बताया कि उन्होंने यह डायलॉग गलत इरादे से नहीं बोला था लेकिन फिर भी इस पर जमकर बवाल हुआ. दिलीप जोशी के अनुसार,उनके इस डायलॉग पर कई महिला संगठनों ने आपत्ति ली थी साथ ही इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई.



पॉडकास्ट में जोशी कहते हैं कि, ‘विवाद बढ़ता देख शो के मेकर्स ने उनसे यह डायलॉग ना बोलने के लिए कहा था, जिसके बाद समय के साथ यह विवाद शांत हो गया’. आपको बता दें कि दिलीप जोशी इंडस्ट्री में बहुत पहले से सक्रिय हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है. एक समय ऐसा भी था जब दिलीप बतौर बैकस्टेज आर्टिस्ट काम किया करते थे जहां उन्हें मात्र 50 रुपए प्रति रोल के मिला करते थे. हालांकि, दिलीप जोशी को घर-घर में ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ सीरियल से पहचान मिली और आज वह इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में शुमार हैं.