एक्टर राहुल रॉय को लेकर आई एक बेहद बुरी खबर ने उनके फैन्स को गहरी चिंता में डाल दिया है. दरअसल, अपनी फिल्म ‘कारगिल’ की शूटिंग के सिलसिले में राहुल श्रीनगर में थे जहां उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ गया. राहुल की क्रिटिकल कंडीशन को देखते हुए तत्काल उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया. जहां नानावटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. 90 के दशक में अपनी पहली ही फिल्म ‘आशिकी’ से सनसनी मचाने वाले राहुल से जुड़े अनसुने फैक्ट्स पर आइए डालते हैं एक नज़र



80 के दशक में राहुल की मां एक जानी-मानी राइटर थीं जो एक फैशन मैगजीन के लिए आर्टिकल लिखा करती थीं. एक दिन उनके किसी आर्टिकल से इम्प्रेस होकर दिग्गज फिल्ममेकर महेश भट्ट उनसे मिलने पहुंचे और यहां उन्होंने राहुल की तस्वीरें देखीं. राहुल की कद काठी से इम्प्रेस होकर महेश ने उन्हें फिल्म का ऑफर दे डाला. यह फिल्म थी ‘आशिकी’ जो 90 के दौर की सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई.



फिल्म का क्रेज़ कुछ ऐसा था कि इसमें दिखाई गई राहुल रॉय वाली हेयरस्टाइल अधिकांश युवा रखने लगे थे. इस फिल्म के हिट होते ही राहुल को 18 फिल्मों का ऑफ़र मिला था लेकिन उन्होंने इनमें से अधिकांश को ठुकरा दिया था. बताया जाता है कि राहुल नहीं चाहते थे कि वह चौबीसों घंटे सिर्फ काम करते रहें. हालांकि, राहुल को अपने पूरे करियर में ‘आशिकी’ जैसी हिट फिल्म दोबारा कभी नहीं मिली. राहुल रॉय ने 1999 में अपने फ्लॉप होते करियर से तंग आकर बॉलीवुड से पूरे 7 सालों के लिए दूरी बना ली थी.


बात यदि पर्सनल फ्रंट की करें तो राहुल को यहां भी निराशा ही हाथ लगी है. राहुल का नाम अपने समय की दो बड़ी एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और सुमन रंगनाथन से भी जुड़ था लेकिन बात किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी. जिसके बाद राहुल ने मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से शादी की लेकिन शादी के 14 सालों बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. आपको बता दें कि राहुल इनदिनों अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘राहुल रॉय प्रोडक्शन’ चला रहे हैं.


Aditya Narayan-Shweta Agarwal की शादी की तैयारियां जोरों पर, पिता Udit Narayan ने PM Modi को भेजा न्यौता