Kapil Sharma Interview: कपिल शर्मा पिछले कई सालों से दर्शकों को अपनी कॉमेडी से एंटरटेन कर रहे हैं. लोगों के दिलों में कपिल शर्मा ने अपनी एक अलग ही जगह बना ली है. बच्चे हो या बूढ़े या फिर जवान हर कोई कपिल शर्मा का फैन है. चंडीगढ़ में पले बढ़े कपिल शर्मा का बैकग्राउंड देखे को वो एक पढ़े लिखे परिवार से ताल्लुक रखते है, उनके पिताजी खुद पुलिस हेड कांस्टेबल थे. हालांकि कपिल शर्मा को उनके घर से हमेशा सपोर्ट मिला है. अनुपम खेर शो में पहुंचे कपिल शर्मा ने अपने निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए थे. जिसमें से एक खुलासा उनके पहली कमाई का भी था. जब उन्हें पहली बार लाफ्टर चैलेंज के लिए 10 लाख का चेक मिला था.
कपिल शर्मा की पहली बड़ी कमाई
कपिल शर्मा के पिता पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे. लेकिन जब परिवार को पता चला कि उन्हें कैंसर है तो मानो कपिल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. कपिल ने खुद माना कि वो ना तो पिता को बचा पा रहे थे ना ही उनका दर्द कम कर पा रहे थे. जब उनका निधन हो गया तो कपिल शर्मा पर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया. उन्होंने कोशिश की और वो मुंबई आ गए द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लेने और पिता के जाने के बाद उनका आशीर्वाद कपिल के साथ ऐसा जुड़ा कि वो ये शो जीत गए और उन्हें ईनाम में 10 लाख का चेक दिया था.
कपिल ने पहली कमाई से कराई थी बहन की शादी
कपिल ने खुद बताया कि उस वक्त उनकी बहन की शादी हो रही थी तो उन्होंने जैसे ही उन्हें फोन करके ये खबर बताई तो वो मजाक समझ रही थी. अगले दिन अखबार में जब फोटो छपी तब जाकर सबको यकीन हुआ. कपिल शर्मा ने अपनी उस विनिंग प्राइस को अपनी बहन की शादी में खर्च कर दिया था.
पेरेंट्स पर गए हैं कपिल शर्मा
आपको बता दें इस इंटरव्यू में कपिल ने ये भी बताया था कि उनका ये कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर उनके मम्मी-पापा दोनों में ही था. कैंसर से जूझते हुए भी उनके पिता हर किसी को हंसाते थे और मां भी बड़ी खुशमिजाज किस्म की महिला रही हैं.