Anupam Kher Show Interview: सोनम कपूर हिंदी फिल्मों में आज के समय की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हालांकि वो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने कांट्रोवर्शियल स्टेटमेंट के चलते ज्यादा लाइम लाइट में रहती हैं. सांवरिया फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सोनम कपूर एक फैशल डिजाइनर भी हैं और फिलहाल आनंद आहूजा के साथ हैप्पिली मैरिड हैं. पिता अनिल कपूर और पति इतने बड़े बिजनेसमैन, सभी को पता हैं कि सोनम के पास बेशुमार दौलत तो है ही. लेकिन अगर हम आपसे कहे कि एक्ट्रेस अपने स्कूल के दिनों में वेट्रेस का काम भी कर चुकी हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे?
सिंगापुर में की थी वेट्रेस की जॉब
अनुपम खेर शो में पहुंची एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस बात का खुलासा करते हुए खुद बताया था कि वो 10 वीं के बाद सिंगापुर में जाकर पढ़ाई कर रही थीं. उन दिनों उन्हें ज्यादा पॉकेट मनी नहीं मिलती थी. जिसकी वजह से वो कम पैसों में जंक फूड ही खाती थी, इसी वजह से उन्होंने अपना वेट भी बढ़ा लिया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि पैसों के लिए उन्होंने चाचा चार्ली नाम के रेस्टोरेंट में एक हफ्ते के लिए वेटर की जॉब भी की थी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि वेटर वाली जॉब वो ज्यादा दिनों तक कर नहीं पाई थी.
सोनम कपूर की एक्टिंग जर्नी
साल 2005 में सोनम कपूर ने जब संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया में रणबीर कपूर के साथ डेब्यू किया तो लोग उनकी खूबसूरती को देखते रह गए. उसके बाद सोनम ने अभिषेक बच्चन के साथ दिल्ली-6, आय हेट लव स्टोरीज़, आयशा, रांझणा, वीरे दी वेडिंग जैसी कई फिल्मों में काम किया. एक्टिंग के तौर पर कहा जाता है कि सोनम की किस्मत और एक्टिंग का लोहा 2013 में आई आनंद एल रॉय की फिल्म रांझणा से माना गया. जिसने उनके करियर को फिर से गति दी. इसके बाद सोनम के करियर में टर्निंग पॉइंट आया नीरजा भनोट की बायोपिक 'नीरजा' से. राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मॉडल और एयर होस्टेस नीरजा के किरदार को सोनम ने इतने खूबसूरती से निभाया कि उन्हें इसके लिए 2017 में नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया. सोनम जल्द ही 'द जोया फैक्टर' में नजर आने वाली है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Bob Biswas Review: Abhishek Bachchan ने दिखाया दम, लेकिन फॉर्मूला कहानी ने नहीं दिया उनका साथ